Sunil Lahiri On Alia Bhatt : आलिया भट्ट के सीता बनने पर ये क्या बोल गए सुनील लहरी ? यहां है पूरी अपडेट...

नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म में राम-सीता का किरदार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) निभाएंगे. हालांकि अभी इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म में राम-सीता का किरदार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) निभाएंगे. हालांकि अभी इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
5456

Sunil Lahiri On Alia Bhatt( Photo Credit : Social Media)

पिछले कुछ हफ्तों से ऐसी चर्चा है कि फिल्ममेकर नितेश तिवारी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ रामायण पर आधारित एक फिल्म बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं. हालांकि इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन जैसे ही लोगों ने इस खबर को सुना उसपर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. वहीं इसी बीच रामनाद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahiri) ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है. एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए सुनील ने रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली आलिया भट्ट को लेकर कहा कि, 'रणबीर कपूर और आलिया दोनों अच्छे एक्टर्स हैं और उन्हें लगता है कि वे इस रोल के साथ न्याय करेंगे.' 

सुनील लहरी का बयान - 

Advertisment

आपको बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि, 'रणबीर राम की भूमिका के लिए बहुत अच्छे विकल्प हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.' वहीं डियर जिंदगी स्टार के बारे में बात करते हुए, सुनील ने चुटकी लेते हुए कहा, 'आलिया भी प्रतिभाशाली हैं लेकिन मुझे लगता है कि अगर आलिया ने पांच साल पहले सीता की भूमिका निभाई होती, तो वो रोल के साथ अधिक न्याय करती. ये मेरी निजी राय है. मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में आलिया बदल गई हैं. मुझे यकीन नहीं है कि अब वो सीता के रूप में कितनी आकर्षक लगेंगी.'

वर्क फ्रंट -

आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस जेमी डोर्नन और गैल गैडोट के साथ 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. इसके अलावा, वो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में रणवीर संग रोमांस करती दिखेंगी. करण जौहर द्वारा निर्देशित फैमिली ड्रामा 28 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, जबकि प्रीति जिंटा, धर्मेंद्र, शबाना आजमी, अंजलि आनंद और अन्य महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

HIGHLIGHTS

  • नितेश तिवारी रामायण पर आधारित फिल्म बनाने को हैं तैयार
  • आलिया भट्ट इस अपकमिंग प्रोजेक्ट में मां सीता की निभाएंगी भूमिका
  • सुनील लहरी ने आलिया के मां सीता बनने पर दिया बड़ा बयान
Sunil Lahiri on Alia Bhatt playing Sita in Ramayana Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Ranbir and Alia Alia Bhatt Ranbir Kapoor Ramayana
Advertisment