नई दिल्ली:
अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर का फेमस सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा है' आज भी लोगों को काफी पसंद है. साल 1972 में रिलीज हुआ सॉन्ग एक प्यार का नगमा है फिल्म शोर का है. गाने को लता और मुकेश ने मिलकर गाया था.
अब एक बार फिर ये गाना काफी वायरल हो रहा है जिसे पश्चिम बंगाल की एक महिला ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. महिला ने इस गाने को इतनी बखूबी से गाया कि इनके वीडियो देखते ही देखते लाखों व्यूज मिल गए हैं और अब ये लोगों के बीच वायरल हो रहा है.
पश्चिम बंगाल की महिला का यह वीडियो फेसबुक के पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस से शेयर हुआ था. जिसे रानाघाट रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था. फिलहाल इस महिला की सुरीली आवाज पर लोग कमेंट करते हुए काफी पसंद कर रहे हैं.