लता मंगेशकर के गाने के बाद अब इस महिला ने गाया 'ऐ मेरे वतन के लोगों', देखें Viral Video

पश्चिम बंगाल की महिला का यह वीडियो फेसबुक के पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस से शेयर हुआ था.

पश्चिम बंगाल की महिला का यह वीडियो फेसबुक के पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस से शेयर हुआ था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
लता मंगेशकर के गाने के बाद अब इस महिला ने गाया 'ऐ मेरे वतन के लोगों', देखें Viral Video

Photo Source- Facebook

अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर का फेमस सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा है' आज भी लोगों को काफी पसंद है. साल 1972 में रिलीज हुआ सॉन्ग एक प्यार का नगमा है फिल्म शोर का है. गाने को लता और मुकेश ने मिलकर गाया था.

Advertisment

अब एक बार फिर ये गाना काफी वायरल हो रहा है जिसे पश्चिम बंगाल की एक महिला ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. महिला ने इस गाने को इतनी बखूबी से गाया कि इनके वीडियो देखते ही देखते लाखों व्यूज मिल गए हैं और अब ये लोगों के बीच वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: पवन सिंह की मिमिक्री करती नजर आईं आम्रपाली दुबे, कहा- पवन सिंह हूं बेटा मूड बनाने में थोड़ा टाइम लगता है

पश्चिम बंगाल की महिला का यह वीडियो फेसबुक के पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस से शेयर हुआ था. जिसे रानाघाट रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था. फिलहाल इस महिला की सुरीली आवाज पर लोग कमेंट करते हुए काफी पसंद कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Lata Mangeshkar mukesh singer lata mangeshkar Hindi Film
      
Advertisment