अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का फेमस सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा है' आज भी लोगों को काफी पसंद है. साल 1972 में रिलीज हुआ सॉन्ग एक प्यार का नगमा है फिल्म शोर का है. गाने को लता और मुकेश ने मिलकर गाया था. हाल ही में ये गाना काफी वायरल हो रहा था, जिसे पश्चिम बंगाल की एक महिला ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है.
यह भी पढ़ें- Birthday Special: पिता के कहने पर महेश बाबू ने फिल्मों से बना ली थी दूरी, जानें रोचक बातें
महिला ने इस गाने को इतनी बखूबी से गाया कि इनके वीडियो देखते ही देखते लाखों व्यूज मिल गए हैं और लोगों के बीच वायरल हो रहा है. इस गरीब महिला का नाम रानू मोंडल बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उनकी आवाज को सुनने के बाद उन्हें कई सिंगिंग ऑफर्स मिल रहे हैं. रानू का मेकओवर भी हुआ है. अब आप रानू को पहचान नहीं पाएंगे.
सोशल मीडिया पर भी रानू मोंडल के मेकओवर की तस्वीरें छाई हुई हैं.
पश्चिम बंगाल की महिला का यह वीडियो फेसबुक के पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस से शेयर हुआ था. जिसे रानाघाट रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था. इस महिला की सुरीली आवाज को लोगों ने काफी पसंद किया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो