Advertisment

Weekend OTT Release: इस वीकेंड मजा होगा दोगुना, मिर्जापुर से लेकर श्रीकांत तक देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

इस वीकेंड नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो समेत अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज हुई हैं, यहां हम आपके लिए उनकी पूरी लिस्ट तैयार करके लाए हैं. 

author-image
Sezal Thakur
New Update
OTT WEEKEND RELEASE

OTT WEEKEND RELEASE ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Weekend OTT Release: मॉनसून का महीना शुरू हो गया है, ऐसे में घर से घूमने बाहर निकलों तो बरिश सारा मजा खराब कर देती हैं. ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे की अपना वीकेंड कैसे बिताएंगे तो घबराने की जरुरत नहीं है. क्योंकि इस वीकेंड आप घर बैठे-बैठे मनोरंजन का फूल डोज ओटीटी पर ले सकते हैं. इस वीकेंड नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो समेत अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज हुई हैं, जिनमें राजकुमार राव की एक फिल्म, पंजाबी फिल्म, साउथ फिल्म, वेब सीरीज और कुछ हॉलीवुड का मसाला भी है. तो यहां हम आपके लिए उनकी पूरी लिस्ट तैयार करके लाए हैं. 

1. श्रीकांत (Srikanth)

राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत एक नेत्रहीन बिजनेसमैन की भूमिका पर आधारित हैं. राजकुमार राव के अलावा फिल्म में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी हैं. फिल्म का  निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. ये फिल्म इस वीकेंड आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

2. मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3)

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर का तीसरा सीजन स्ट्रीम हो चुका है. इस सीजन में अली फजल, विजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं. मिर्जापुर 3 को आप प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

3. गरुड़न (Garudan)

साउथ की फिल्म गरुड़न 03 जुलाई को प्राइम वीडियो  (Prime Video) पर रिलीज की गई है. इस फिल्म की कहानी दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. गरुड़न तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज की गई है.

4. डेस्पिरेट लाइज (Desperate Lies)

फिल्म 'डेस्पिरेट लाइज' काफी एंटरटेनिंग फिल्म है. एक महिला, दो अलग-अलग शख्स के साथ इंटीमेट होती है और जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली होती है. परिवार को साथ रखने के लिए वो हर कोशिश करती है, लेकिन कुछ राज भी छिपाती है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की गई है. 

6. रेड स्वान (Red Swan)

रेड स्वान एक कोरियन ड्रामा है. जिसकी कहानी एक ऐसे शख्स की है जो गरीबी को हराकर एक अंतरराष्ट्रीय गोल्फर बनता है. अगर आप कोरियन ड्रामा के फैन हैं तो रेड स्वान जरूर देखें. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं.

5. वाइल्ड वाइल्ड पंजाब (Wild Wild Punjab)

वाइल्ड वाइल्ड पंजाब एक मजेदार कॉमेडी पंजाबी फिल्म है. जिसमें वरुण शर्मा, सनी सिंह, जस्सी गिल और मनजोत सिंह अहम भूमिका में नजर आए हैं. हालांकि यह फिल्म आप इस विकेंड पर नहीं देख पाएंगे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स(Netflix) पर अगले हफ्ते 10 जुलाई को रिलीज होगी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

ये भी पढ़ें- Ranveer Singh Birthday: रणवीर सिंह की कमाई जानकर खुला रह जाएगा मुंह, मुंबई से गोवा तक हैं कई आलीशान प्रॉपर्टी

Source : News Nation Bureau

Web Series Mirzapur 3 Entertainment News in Hindi Entertainment News Garudan bollywood movies Wild Wild Punjab OTT Release This Weekend Weekend OTT Release Srikanth Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment