देशभक्ति वाली फिल्मों को लेकर ये क्या कह गईं यामी गौतम, नाराज हो सकता है बॉलीवुड

फिल्म उरी में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
देशभक्ति वाली फिल्मों को लेकर ये क्या कह गईं यामी गौतम, नाराज हो सकता है बॉलीवुड

अभिनेत्री यामी गौतम, जो अपनी आगामी फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए तैयार हैं, ने कहा है कि भारतीय फिल्म उद्योग में देशभक्ति से प्रेरित फिल्में कम बनती हैं. यामी 'उरी' के अपने सह-अभिनेता विक्की कौशल के साथ फिल्म के प्रचार के लिए एक रेडियो स्टेशन पहुंची. फिल्म 2016 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जो उरी हमले के प्रतिशोध में की गई थी.

Advertisment

यामी ने कहा, "हम वैसे भी देशभक्ति से प्रभावित कम ही फिल्में बनाते हैं, इसलिए लंबे समय बाद दर्शक इस तरह की फिल्म देखेंगे, जो बेहद महत्वपूर्ण घटना पर आधारित है. हमें वास्तव में उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी."

फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में यामी ने कहा, "हमारी टीम के भीतर फिल्म की रिलीज को लेकर घबराहट और उत्साह दोनों है. फिल्म के ट्रेलर पर हमें जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, वह वास्तव में अद्भुत है."

वहीं, विक्की ने कहा, "मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म अपने परिवार के साथ देखनी चाहिए, क्योंकि यह एक अच्छी फिल्म है. मैंने इसे देखी है और मुझे भरोसा है कि दर्शक भी फिल्म को सराहेंगे." फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हो रही है.

अभी हाल ही मेकर्स ने फिल्म का एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. RSVP के ऑफिशियल ट्विटर पेज से शेयर किए गए इस वीडियो में विकी कौशल जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं जो कहते है कि ये जंग हमने शुरू नहीं की थी मगर इसे खत्म हम ही करेंगे.उरी का ये प्रोमो वीडियो काफी दमदार है- ये हिदोंस्तान अब चुप नहीं बैठेगा ये नया हिंदोस्तान है जो घर में घुसेगा भी और मारेगा भी... 

(इनपुट आईएएनएस से)

Uri: The Surgical Strike Vicky Kaushal Yami Gautam Uri New Teaser Video Bollywood News
      
Advertisment