/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/11/32-23tiger-shroff-yoga.jpg)
टाइगर श्राप (फाइल फोटो)
टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत से वो मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए लोगों को वर्षों लग जाते है। 'हीरोपंती' से अपनी फिल्मी पारी शुरू करने वाले टाइगर के काम को 'बागी' और 'फ्लाइंग जट' में भी काफी सराहना मिली है। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बच्चा उनकी फिल्म 'फ्लाइंग जट' के गाने 'बीट पे बूटी' पर हंस रहा है और जैसे ही गाना बंद हो जाता है, वह बच्चा रोने लगता है।
This is what really makes it worthwhile 🙏❤😊 team #AFJ @remodsouza
A video posted by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Nov 11, 2016 at 4:15am PST
आपको बता दें कि इंडस्ट्री में टाइगर के डांस के कई लोग मुरीद हो चुके हैं, यहां तक की उनकी तुलना रितिक रोशन से भी करते हैं। उन्होंने अपने इंस्ट्रागाम पर अपनी कई फोटो भी शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद हॉट लग रहे हैं।
फिलहाल इन दिनों टाइगर श्रॉफ के किसी भी फिल्म की शूटिंग की खबरें नहीं हैं।