RGV की बोल्ड मूवी 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है'
अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने इस बार कुछ ऐसा किया, जिसे जानने के बाद आप शॉक नहीं होंगे। 'सरकार 3' के फ्लॉप होने के बाद राम गोपाल वर्मा इस बार यूट्यूब पर डेब्यू करते हुए अपनी शॉर्ट फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' लेकर आएं हैं।
12 मिनट की इस फिल्म में उन्होंने हर वो मसाला परोसने की कोशिश की है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। यह शॉर्ट फिल्म एक बेटी के पोर्न स्टार सनी लियोनी बनने की कहानी है।
इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह अब तक राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड में अपनी फिल्मों में वह मसाला परोसने में नाकामयाब रहे, जिसे उन्होंने यूट्यूब चैनल के माध्यम से परोसा है।
A post shared by N A I N A G A N G U L Y (@nainaganguly) on Dec 7, 2016 at 10:27am PST
A post shared by N A I N A G A N G U L Y (@nainaganguly) on Dec 2, 2016 at 8:17pm PST
A post shared by N A I N A G A N G U L Y (@nainaganguly) on Nov 21, 2016 at 10:56am PST
A post shared by N A I N A G A N G U L Y (@nainaganguly) on Nov 2, 2016 at 10:31am PDT
A post shared by N A I N A G A N G U L Y (@nainaganguly) on Oct 21, 2016 at 9:04am PDT
A post shared by N A I N A G A N G U L Y (@nainaganguly) on Oct 18, 2016 at 6:51am PDT
इस फिल्म में एक लड़की अपने माता पिता से कहती नजर आ रही है कि वह पोर्न स्टार सनी लियोनी की तरह बनना चाहती है। वह आजादी चाहती है, समाज की दकियानूसी सोच से। इसके साथ ही अगर आपको और संवाद जानने है, तो आपको पूरा वीडियो देखना होगा।
फिल्म में नैना गांगुली मुख्य किरदार में हैं। इस किरदार में ढल कर उन्होंने साथ ही ये संदेश देने की कोशिश की है कि समाज कई बार अपनी हम पर मर्जी थोपने की कोशिश करता है, जो कि गलत है।
Source : News Nation Bureau