सुपरहिट गानों की वजह से धूम मचाने वाली फिल्म 'तुम बिन' का सीक्वल 'तुम बिन-2' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का गाना 'तेरी फरियाद' आज भी लोगों की जुबां पर है। वही गाना इस बार रेखा भारद्वाज की आवाज में एक नए कलेवर में मंगलवार को रिलीज हो गया।
बता दें कि 'तेरी फरियाद' गाने को जगजीत सिंह ने अपनी आवाज दी थी। ये गाना दर्शकों को बहुत पसंद आया था। 'तुम बिन-2' के गाने में उनकी भी आवाज का इस्तेमाल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में इंटरनेशनल सिंगर्स भी कुछ गानों को गाएंगे। डवेन ब्रावो इसके लिए एक पार्टी सॉन्ग गाने वाले हैं, तो वहीं एकॉन भी आतिफ असलम के साथ एक गाने को अपनी आवाज देंगे।
'तुम बिन' फिल्म साल 2001 में आई थी। इस फिल्म के हर गाने को दर्शकों को ने खूब सराहा था। अब देखना होगा कि इस गाने को लोगों का कितना प्यार मिलता है। 'तुम बिन-2' 18 नवंबर को रिलीज होगी।