/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/09/22-FotorCreatedwedding.jpg)
आज शादी के बंधन में बंधेंगे नील नितिन मुकेश और रुकमणि सहाय (फोटो: इंस्टाग्राम)
नील नितिन मुकेश और रुकमणि सहाय आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उदयपुर में दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन धूमधाम से चल रहा है। इसके पहले सगाई समारोह में नील ने 'काला चश्मा' पर जमकर डांस किया। ये वीडियो नील के एक फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
नील और रुकमणि की शादी से पहले एक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे परिवार के साथ ही कई दोस्त भी शामिल हुए। पार्टी में नील ने थ्री पीस सूट पहना, जबकि रुक्मणि सफेद कलर के पार्टी गाउन में नजर आईं।
वैलेंटाइन वीक पर पार्टी का पूरा माहौल गुलाबी रंग की रोशनी में नहाया नजर आया। उदयपुर में होने वाली यह डेस्टिनेशन वेडिंग एक बड़ा इवेंट साबित होने वाली है जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी।
देखें 'काला चश्मा' गाने पर डांस करते नील नितिन मुकेश:
A video posted by neilnmukesh_pics (@neilnitinmukesh_pics) on Feb 7, 2017 at 7:55pm PST
शादी में नील और रुकमणि के परिवार की ओर से करीब 500 लोग शामिल होंगे। वहीं परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी रिश्तेदार और दोस्त होंगे।
यहां देखें फंक्शन की फोटोज:
A photo posted by neilnmukesh_pics (@neilnitinmukesh_pics) on Feb 8, 2017 at 1:21am PST
बता दें कि मशहूर एक्टर मुकेश के पोते नील ने अरेंज मैरिज का फैसला लिया है और रुक्मिणी को उनके घरवालों ने ही पसंद किया है। रुक्मिणी एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और उनके पैरंट्स की नील की फैमिली से पुरानी जान-पहचान है।
A photo posted by neilnmukesh_pics (@neilnitinmukesh_pics) on Feb 8, 2017 at 1:01am PST
नील नितिन मुकेश ने 'जॉनी गद्दार' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 'शॉर्टकट रोमियो', 'प्लेयर्स', 'आ देखें जरा', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'वजीर' फिल्म में अभिनय किया है।
A photo posted by neilnmukesh_pics (@neilnitinmukesh_pics) on Feb 8, 2017 at 12:52am PST
Source : News Nation Bureau