फिल्म 'शब' में इस बोल्ड अवतार में नजर आएंगी रवीना टंडन, ट्रेलर जारी

फ़िल्म मातृ से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली रवीना टंडन की अगली फिल्म 'शब' का ट्रेलर जारी हो गया है।

फ़िल्म मातृ से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली रवीना टंडन की अगली फिल्म 'शब' का ट्रेलर जारी हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
फिल्म 'शब' में इस बोल्ड अवतार में नजर आएंगी रवीना टंडन, ट्रेलर जारी

फ़िल्म मातृ से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली रवीना टंडन की अगली फिल्म 'शब' का ट्रेलर जारी हो गया है। मातृ से अलग रवीना इस फिल्म में बहुत बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही है। फिल्म 30 जून को रिलीज होगी। 

Advertisment

दो मिनट के इस ट्रेलर में दिल्ली की डार्क साइड को दिखाया गया है। ट्रेलर में इमोशनल ड्रामा के साथ थ्रिलर भी देखने को मिल रहा है। आशीष बिष्ट को रवीना टंडन और अर्पिता चटर्जी के साथ एक कॉम्लीकेटेड रिलेशनशिप में दिखाया गया है।

वैसे रवीना इस फिल्म में सर्पोटिंग किरदार में है। वहीं आशीष बिष्ट और अर्पिता चटर्जी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे है। बता दें कि अर्पिता एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी की पत्नी हैं। 

इसे भी पढ़ें: रवीना टंडन ने 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' नारे लगाने वालों को दिया करारा जवाब

ओनिर निर्देशित और संजय सूरी निर्मित फिल्‍म शब एक त्रिकोणी प्रेम कहानी होगी, जो रोमांस, ब्रेकअप और पावर के इर्दगिर्द घूमेगी। ओनिर इससे पहले माय ब्रदर निखिल, बस एक पल, सॉरी भाई, आई एम, चौरंगा जैसी फिल्‍में निर्देशित कर चुके हैं।

Source : News Nation Bureau

Shab
      
Advertisment