/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/18/23-Shab-Movie.jpg)
फ़िल्म मातृ से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली रवीना टंडन की अगली फिल्म 'शब' का ट्रेलर जारी हो गया है। मातृ से अलग रवीना इस फिल्म में बहुत बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही है। फिल्म 30 जून को रिलीज होगी।
दो मिनट के इस ट्रेलर में दिल्ली की डार्क साइड को दिखाया गया है। ट्रेलर में इमोशनल ड्रामा के साथ थ्रिलर भी देखने को मिल रहा है। आशीष बिष्ट को रवीना टंडन और अर्पिता चटर्जी के साथ एक कॉम्लीकेटेड रिलेशनशिप में दिखाया गया है।
@ShabTheFilm-my first script
Catch a glimpse into their lives, filled with dreams and secrets. #ShabTrailer out now https://t.co/770XXOtt19— Onir (@IamOnir) May 17, 2017
वैसे रवीना इस फिल्म में सर्पोटिंग किरदार में है। वहीं आशीष बिष्ट और अर्पिता चटर्जी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे है। बता दें कि अर्पिता एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी की पत्नी हैं।
इसे भी पढ़ें: रवीना टंडन ने 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' नारे लगाने वालों को दिया करारा जवाब
ओनिर निर्देशित और संजय सूरी निर्मित फिल्म शब एक त्रिकोणी प्रेम कहानी होगी, जो रोमांस, ब्रेकअप और पावर के इर्दगिर्द घूमेगी। ओनिर इससे पहले माय ब्रदर निखिल, बस एक पल, सॉरी भाई, आई एम, चौरंगा जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं।
Source : News Nation Bureau