Aarya 3 Teaser: बच्चों को बचाने में इस बार जान की बाजी खेल जाएगी आर्या, देखिए धमाकेदार टीजर

आर्या 3 का टीज़र रिलीज़ हो गया है, फैंस ने सुष्मिता और वेब सीरीज़ के मेकर पर प्यार बरसा रहे हैं. इस बार आर्या पहले और मजबूत दिखाई दे रही हैं. आप भी देखें आर्या 3 का टीजर.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Aarya

Arya 3( Photo Credit : FILE PHOTO)

सुष्मिता सेन की डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का सुपरहिट शो आर्या 3 नवंबर, 2023 को आने के लिए तैयार है. इंटरनेशनल एमी अवार्ड नॉमिनेटेड शो इस बार सुष्मिता के करेक्टर आर्या का पता लगाएगा. आर्या 2 के लास्ट में हमने सुष्मिता सेन को लीगल फैमिली बिजनेस को संभालते हुए देखा, अब आगे क्या होगा यह आर्या 3 के टीज़र में दिखाया गया है. आर्या की कहानी सुष्मिता सेन, आर्या सरीन, एक देखभाल करने वाली मां और एक प्यारी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उस इलीगल फैमिली बिजनेस से अनजान है जिसका उसका पति हिस्सा है.

Advertisment

आर्या के माफिया क्वीन बनने का सफर

आर्या के पति तेज सरीन, जो एक फार्मा कारोबारी हैं, की रहस्यमय तरीके से मौत हो जाने के बाद उनके परिवार के लिए हालात खराब हो गए हैं. ड्रग माफिया और अवैध सिंडिकेट उसके पूरे परिवार की मौत चाहते हैं. जवाब में, आर्या गिरोह में शामिल हो जाती है. यह शो उसके माफिया क्वीन बनने के सफर को दिखाया है जो अपने पति की हत्या करने वालों से बदला लेना चाहती है.

आर्य 3 को लेकर ट्विटर पर कमेंट्स

जैसे ही आर्या 3 का टीज़र रिलीज़ हुआ, फैंस ने सुष्मिता और वेब सीरीज़ के मेकर पर प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा, मेरा पसंदीदा आर्या इज बैक. पिछली 2 सीरीज में क्या प्रदर्शन रहा है. 3 नवंबर 23 को आर्या सुश के विश्व कप मैच न देखने के लिए डेयरी में एक तारीख बुक करें. एक अन्य यूजर ने लिखा, यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि आर्या सीजन 3 में क्या-क्या मोड़ आने वाले हैं, 3 नवंबर से इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो रही है. अमेजिंग एक्टरों और कहानी के लिए उत्साहित हूं! तीसरे यूजर ने कहा, शेरनी के लौटने का वक्त आ गया है.

सुष्मिता की लाइफ में अहम हैं आर्या 

शो के बारे में बात करते हुए सुष्मिता सेन ने कहा, 'आर्या सरीन अब मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई हैं. सभी सीज़न में उनके अनुभवों ने मेरे दिल को छू लिया है. आर्या सीजन 3 के लिए अपनी भूमिका में वापस आना सम्मान की बात है. इस सीजन में आर्या की शक्ति का पता चलता है, क्योंकि वह अपने दुश्मनों पर हमला करती है और अपने परिवार के लिए खतरों से जूझते हुए अपना खुद का एक साम्राज्य बनाना शुरू करती है.

Source : News Nation Bureau

Sushmita sen Arya 3 सुष्मिता सेन बेव सीरीज सुष्मिता सेन Sushmita Sen Arya 3 Web series Arya 3
      
Advertisment