शाहरुख खान के फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया है। किंग खान की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग मूवी रईस का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस धमाकेदार ट्रेलर को शाहरुख ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है। यूट्यूब पर ट्रेलर के आउट होने के बाद इसे अब तक 266,775 लोग देख चुके हैं।
ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का जबरदस्त तड़का है। शाहरुख खान और नवाजुद्दीन ने बेहतरीन एक्टिंग की है। माहिरा खान खूबसूरत लग रही हैं। सनी लियोनी की भी एक झलक दिखाई गई है।
लोगों को फिल्म के डायलॉग बेहद पसंद आ रहे हैं। अगर आप शाहरुख खान के जबरा फैन हैं तो आपको ये धमाकेदार ट्रेलर पसंद आएगा।
देखें रईस का ट्रेलर:
एक तरफ फैंस रईस के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं, फिल्म्स क्रिटिक्स ने भी ट्रेलर की तारीफ की है। फिल्म्स क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्विट किया, 'ट्रेलर बहुत बढ़िया है। यह जरूर ब्लॉकबस्टर साबित होगी। शाहरुख खान ने जोरशोर से वापसी की है। मैंने सर्वश्रेष्ठ में से एक ट्रेलर देखा है।'
#Raees TRAILER is FANTABULOUS..This is sure shot Blockbuster..@iamsrk is back with a bang! Easily one of the best trailers I've seen.
साल 25 जून 2017 को रिलीज होने वाली 'रईस' में शाहरुख के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी लीड रोल में हैं। जिसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। जिसका डायलॉग, ‘बनिए का दिमाग और मिया भाई की डेयरिंग’ साल भर पहले से ही लोगों के दिमाग में बसा हुआ है।