/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/21/34-abram.jpg)
अबराम और शाहरुख खान ड्राइव पर निकले (फोटो: ट्वीटर)
बॉलीवुड में किंग खान और उनके बेटे अबराम को आपने अक्सर सेल्फी लेते और एक साथ घूमते हुए देखा होगा। इस बार भी दोनों की जबर्दस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। हाल ही में पापा और बेटे की ये जोड़ी लॉन्ग ड्राइव पर निकली। शाहरुख खान खुद कार चला रहे थे। शाहरूख भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि उन्हें अपने छोटे साहबजादे के साथ घूमने में मजा आता है।
बादशाह के इंस्टाग्राम फैन क्लब पर इस वीडियो को आप देख सकते हैं। इसमें शाहरूख खान अपने बेटे अबराम के साथ ड्राइव का आनंद उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
A post shared by SRK Universe Canada (@srkuniverseca) on Feb 20, 2017 at 10:18am PST
शाहरुख और अबराम के साथ-साथ गाड़ी में दो और लोग थे। आगे शाहरुख के साथ एक शख्स और भी था, जिसने अबराम को गोद में उठाया हुआ है। पिछली सीट पर एक और बच्चा था। शाहरुख और अबराम की मजेदार ड्राइव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
A post shared by -Shah Rukh Khan Turkey- (@srkturkey) on Feb 20, 2017 at 8:18am PST