/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/09/54-baahuabli.jpg)
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देने वाली इस फिल्म की सफलता के पीछे इसके विजुअल इफेक्ट्स (VFX) का कमाल है। फिल्म में दिखाए गए शानदार दृश्य और भव्य सेट ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया था।
प्रभास को ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर दौड़ते हुए देख और पीछे विशाल झरने को देखते ही आपको वहां जाने की इच्छा जरूर जागी होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि ये पूरा कमाल तकनीक और विजुअल इफेक्टस का है।
विजुअल इफेक्ट्स में एक खास रंग के पर्दे के सामने सीन को फिल्माया जाता है। खासतौर से हरे और नीले रंग के पर्दे के सामने। देखिये कुछ तस्वीरें, जिनमें आप देख सकते हैं कि कैसे फिल्म के सीन्स को VFX की मदद से शानदार और स्पेशल बन गया।
और पढ़ें:'बाहुबली 2' के लिए राजामौली ने लिए 28 करोड़, प्रभास ने 25 करोड़ जानें और कलाकारों की फीस के बारें में
Source : News Nation Bureau