आमिर खान ने कहा कभी-कभी मुझसे भी लोगों को समझने में भूल हुई है

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खाने ने न्यूज नेशन से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा, 'कभी-कभी लोगों को समझने में भूल हुई है।'

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खाने ने न्यूज नेशन से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा, 'कभी-कभी लोगों को समझने में भूल हुई है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
आमिर खान ने कहा कभी-कभी मुझसे भी लोगों को समझने में भूल हुई है

न्यूज नेशन से बातचीत करते हुए दंगल की टीम

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खाने ने न्यूज नेशन से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा, 'कभी-कभी लोगों को समझने में भूल हुई है।' आमिर की हालिया रिलीज फिल्म 'दंगल' ने रिलीज होने के साथ कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है।

Advertisment

'दंगल' की सफलता पर आमिर की टीम ने न्यूजनेशन से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म के बारे में कई अहम जानकारियां शेयर की।

दंगल टीम लाइव:-

# हम कभी-कभी नहीं समझ पाते कि सामने वाला क्या कह रहा है, मुझसे भी कई बार भूल हुई है। कई बार हमने भी गलत सोचा है किसी-किसी इनसान के बारे में-आमिर खान

# 'हानिकारक' गाना सिचुएशनल है, इसमें बच्चों को ध्यान में रखकर गाना लिखा गया। आइडिया ये था कि बच्चों के मन की बात भी आ जाए और एक ह्यूमर भी पैदा हो-नितेश तिवारी, फिल्म के निर्देशक

# सभी गाने ऐसे हैं जिसे हमने सुनते ही पसंद कर लिया, किसी बदलाव के लिये हमें बताना नहीं पड़ा- आमिर खान

# धाकड़ शब्द गाने में अमिताभ भट्टाचार्य जी की कलम से आया है-आमिर खान  

# इस फिल्म के माध्यम से हमने लड़का या लड़की को लेकर धारणाओं तोड़ने की कोशिश की है- साक्षी तंवर  

# हमने कोशिश की है कि हरियाणा के सेंस ऑफ ह्यूमर को दिखाने की-नितेश तिवारी, फिल्म के निर्देशक 

# लड़का पैदा होने के लिये हर घर में महिला को जिम्मेदार ठहराया जाता है- साक्षी 

# गीता फोगाट और बबिता फोगाट ने जो पाया है उसे बिना जज्बे के नहीं पाया जा सकता है- आमिर खान

# हम एक सच्ची घटना कके बारे में बता रहे हैं इस फिल्म के माध्यम से। बम महावीर फोगट की कहानी की सच्ची कहानी के बारे में बता रहे हैं और उसे बदल नहीं सकते- आमिर खान

Source : News Nation Bureau

Dangal Aamir Khan
Advertisment