New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/20/29-Kaabil.jpg)
ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म 'काबिल' का दूसरा ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया। अगले साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म के ट्रेलर में यामी गौतम और ऋतिक की केमिस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है। ट्रेलर की शुरुआत बेहतरीन डायलॉग से होती है। फिल्म में कई डायलॉग हैं जो लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
Advertisment
फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है। 'काबिल' में ऋतिक के अलावा यामी गौतम और रोनित रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में संगीत राजेश रोशन ने दिया है। फिल्म का टीजर पोस्टर और पहला ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है।
He doesn't need eyes to see the path in front of him. He knows where he needs to go. #KaabilTrailer2https://t.co/fJm4PbIsRU
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 20, 2016
और पढ़ें: रितिक रोशन ने 'काबिल' के दो नए पोस्टर किये शेयर
Source : News Nation Bureau