VIDEO: जब जयललिता ने गाया 'ले चल मुझे तारों के पार.. लगता नहीं है दिल यहां'

सीएम जयललिता ने राजनीति से लेकर फिल्म जगत पर भी राज किया।

सीएम जयललिता ने राजनीति से लेकर फिल्म जगत पर भी राज किया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: जब जयललिता ने गाया 'ले चल मुझे तारों के पार.. लगता नहीं है दिल यहां'

फोटो साभार: यूट्यूब

तमिलनाडु की 'अम्मा' के निधन के बाद वहां लोगों की जिंदगी थम गई है। जयललिता के निधन पर आम जनता से लेकर खास तक शोक जता रहा है। सीएम जयललिता ने राजनीति से लेकर फिल्म जगत पर भी राज किया। उन्होंने एक हिंदी फिल्म में भी काम किया है। वह खूबसूरत अदाकार होने के साथ ही बहुत अच्छी गायिका भी थीं।

Advertisment

जयललिता को हिंदी फिल्में और गानें बेहद पसंद थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के शो में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी रूचि का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि उनकी फेवरेट फिल्म 'जंगली' है। यही नहीं, जब उनसे कोई हिंदी गाना गुनगुनाने के लिए कहा तो उन्होंने 'आजा सनम मधुर चांदनी में हम तुम मिले...' गाया।

देखें वीडियो:

Source : News Nation Bureau

jayalalithaa
      
Advertisment