/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/24/24-jaya_1519394988_618x347.jpeg)
फाइल फोटो
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन मीडिया में रहना ज्यादा पंसद नहीं करती हैं। हालांकि अभी सोनम कपूर के भाई के शादी में पहुंची जया बच्चन का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सोनम कपूर के भाई और एक्टर मोहित मारवाह ने 20 फरवरी को दुबई में अपनी गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला के साथ शादी कर ली। इस शादी में जया बच्चन भी अभिषेक और श्वेता के साथ शरीक हुई थी।
जहां वह गोविंदा के गाने 'गोरिया चुरा न मेरा जिया' पर क्यूट सा डांस करती नजर आ रही है। एंटेरटेनमेंट साइट बॉलीवुड लाइफ के इंस्टाग्राम अकांउट से यह वीडियो शेयर किया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो संगीत सेरेमनी का है।
A post shared by BollywoodLife (@ibollywoodlife) on Feb 22, 2018 at 12:02pm PST
मोहित मारवाह की शादी में सोनम के अलावा श्रीदेवी, बोनी कपूर, खुशी कपूर, अनिल कपूल, संजय कपूर, शनाया कपूर, माहीप कपूर, सीमा खान, भावना पांडे, करिश्मा कपूर भी शादी में शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें: 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हुए एक-दूजे के, शादी की तस्वीरें आई सामने
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us