सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले पर गुस्साई अनुष्का शर्मा, कोहली ने शेयर किया वीडियो

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सड़क पर कूड़ा फेंक रहे एक व्यक्ति पर नाराज होती नजर आ रही है।

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सड़क पर कूड़ा फेंक रहे एक व्यक्ति पर नाराज होती नजर आ रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले पर गुस्साई अनुष्का शर्मा, कोहली ने शेयर किया वीडियो

क्रिकेटर विराट कोहली ने शनिवार को अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सड़क पर कूड़ा फेंक रहे एक व्यक्ति पर नाराज होती नजर आ रही है। इस वीडियो में अनुष्का अपनी कार से पास से गुजर रही कार में बैठे व्यक्ति को सड़क पर गंदगी नहीं फैलाने की बात कह रही है।

Advertisment

विराट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इन लोगों को सड़क पर कचरा फेंकते हुए देखा तो ठीक तरह से समझाया। ये महंगी गाड़ियों में सफर करते हैं लेकिन इनका दिमाग खराब है,क्या ऐसे लोग हमारे देश को साफ रख सकते हैं? अगर आप भी कुछ ऐसा करते हुए किसी को देखते हैं तो उन्हें रोककर जागरुकता फैलाएं।' 

इस वीडियो में अनुष्का बगल वाली कार में बैठे व्यक्ति से कह रही है, 'आप सड़क पर कचरा क्यों फेंक रहे हैं? आप प्लास्टिक की बोतल को सड़क पर क्यों फेंक रहे हैं? आगे से ध्यान रखना, तुम सड़क पर ऐसे प्लास्टिक की बोतल नहीं फेंक सकते।'

नाराज आवाज में अनुष्का कहती है, 'डस्टबिन का इस्तेमाल किया करे' और मुड़ जाती है।

बता दें कि साल 2017 में अनुष्का शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा थी।

अनुष्का का यह वीडियो किसने शूट किया ये नहीं कह सकते क्योंकि इसमें अभिनेत्री का चेहरा नहीं दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं नेहा धूपिया? लेटेस्ट फोटो में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप!

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Anushka sharma
Advertisment