/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/27/63-as.jpg)
'राब्ता' के रिलीज हुए टीजर में दीपिका पादुकोण की शानदार झलक
कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'राब्ता' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हॉट और ग्लैमरस लुक देखने को मिली। 14 सेकंड के टीजर में दीपिका बेहद ख़ूबसूरत नजर आ रही है।
दीपिका होमी अदजानिया की आने वाली फिल्म 'राब्ता' में एक गाने में नजर आनेवाली हैं। दीपिका के फैंस उनकी झलक पाने के लिए बेताब दिखे और उनकी बेताबी देख कर दीपिका पादुकोण की झलक ट्विटर पर साझा की गई है।
You guys did it! Here's the teaser of #RaabtaWithDeepika song.@deepikapadukone#DineshVijan@ipritamofficial@MaddockFilms@TSeriespic.twitter.com/B1jR9A8ihy
— Raabta (@RaabtaOfficial) April 26, 2017
दीपिका होमी अदजानिया की फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' और 'कॉकटेल' में काम कर चुकी हैं।
राब्ता फिल्म में कृति और सुशांत की इस फिल्म में वरूण धवन और दीपिका पादुकोण ने भी कैमियो की भूमिका निभाई है।
फिल्म लव आजकल' और 'बदलापुर' के निर्माता दिनेश विजान ने राब्ता का निर्देशन किया है। इस फिल्म को होमी अदजानिया और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
और पढ़ें: अगले साल आएगी 'डेडपूल-2', जानें क्या है रिलीज डेट
रोमांटिक और ड्रामा पर आधारित 'राब्ता' पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी लेकिन सही कास्टिंग की वजह से इसकी रिलीज डेट टलती रही। यह फिल्म 9 जून को रिलीज हो रही है।
आपको बता दें कि फिल्म 'राब्ता' में राजकुमार राव 324 साल के बूढ़े आदमी का किरदार निभा रहे हैं। 324 साल के बूढ़े व्यक्ति का लुक देने के लिए पूरे 6 घंटे का समय लगा और हॉलीवुड से खास मेक अप आर्टिस्ट को इस लुक के लिए बुलाया गया है।
और पढ़ें: रिलीज से एक दिन पहले जारी हुआ 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का एक और नया पोस्टर
Source : News Nation Bureau