/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/07/15-C1S-Yj6XgAAcm0K.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को आपने एक्शन करते हुए तो खूब देखा होगा.. पर कभी उनको पागल होते हुए देखा है? अगर नहीं तो ये वीडियो देखकर आप भी हंस हंस के पागल हो जाएंगे। हाल ही में रिलीज उनकी आने वाली 'जॉली एलएलबी 2' का गाना 'गो पागल' से भी ज्यादा इंटरनेट पर इस वीडियो की धूम है।
अक्षय इस वीडियो में वेलेनटीनो नाम के एक बच्चे के साथ इस गाने पर पागल हो गए।कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
अक्षय ने यह वीडियो ट्वीट किया और लिखा, ' मैं और वेलेनटीनो 'गो पागल' पर पागल हो गए हैं। अब दिखाएं आपका पागलपन मुझे। इस गाने पर अपना वीडियो अपलोड कीजिए और 'जॉली एलएलबी 2' के तोहफे जीतें।'
Valentino & I have gone pagal on #GoPagal.Ab dikhaiye aapka Pagalpan mujhe!Upload your videos on the song now and win #JollyLLB2 merchandise pic.twitter.com/yjLoVylTVh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 6, 2017
बता दें कि वेलेनटीनो, अक्षय कुमार के केप टाउन स्थित उनके घर की मेड का बेटा है।फिल्म में होली पर आधारित इस गाने में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी होली पर मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। यहां देखे गाने की झलक: 'जॉली एलएलबी-2' के पहले गाने पर यू विल 'गो पागल'
अक्षय फिलहाल अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए केप टाउन गए है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us