जब बच्चे के साथ 'गो पागल' के रंग में डूबे जॉली एलएलबी यानि अक्षय कुमार

एक्शन के बाद अब देखिए अक्षय कुमार का पागलपन।

एक्शन के बाद अब देखिए अक्षय कुमार का पागलपन।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जब बच्चे के साथ 'गो पागल' के रंग में डूबे जॉली एलएलबी यानि अक्षय कुमार

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को आपने एक्शन करते हुए तो खूब देखा होगा.. पर कभी उनको पागल होते हुए देखा है? अगर नहीं तो ये वीडियो देखकर आप भी हंस हंस के पागल हो जाएंगे। हाल ही में रिलीज उनकी आने वाली 'जॉली एलएलबी 2' का गाना 'गो पागल' से भी ज्यादा इंटरनेट पर इस वीडियो की धूम है।

Advertisment

अक्षय इस वीडियो में वेलेनटीनो नाम के एक बच्चे के साथ इस गाने पर पागल हो गए।कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

अक्षय ने यह वीडियो ट्वीट किया और लिखा, ' मैं और वेलेनटीनो 'गो पागल' पर पागल हो गए हैं। अब दिखाएं आपका पागलपन मुझे। इस गाने पर अपना वीडियो अपलोड कीजिए और 'जॉली एलएलबी 2' के तोहफे जीतें।'

बता दें कि वेलेनटीनो, अक्षय कुमार के केप टाउन स्थित उनके घर की मेड का बेटा है।फिल्म में होली पर आधारित इस गाने में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी होली पर मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। यहां देखे गाने की झलक: 'जॉली एलएलबी-2' के पहले गाने पर यू विल 'गो पागल'

अक्षय फिलहाल अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए केप टाउन गए है।

Source : News Nation Bureau

akshay kumar
Advertisment