/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/15/33-Dangal.jpg)
23 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'दंगल' का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने फिल्म का पहला डायलॉग प्रोमो जारी किया है। इसमें आपको आमिर खान का जबरदस्त अंदाज़ और स्वैग देखने को मिलेगा। वहीं, गुरुवार को फिल्म का दूसरा डायलॉग प्रोमो भी जारी कर दिया गया, जिसमें दिखाया गया है कि आमिर खान की दोनों बेटियां गीता और बबिता अपने हानिकारक बापू से परेशान हो गई हैं।
#Dangal ka naya promo! Watch how Geeta & Babita are stuck with their Haanikaarak Baapu! #Dangal in cinemas December 23@aamir_khanpic.twitter.com/HhcpoPgDOJ
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) December 15, 2016
यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर पर फिल्म का पहला प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, 'मिलिए महावीर सिंह फोगट से! दंगल का पहला डायलॉग प्रोमो! 23 दिसंबर को दंगल सिनेमाघरों में..।'
Miliye Mahavir Singh Phogat se! Dangal ka pehla dialogue promo ! Dangal in cinemas December 23@aamir_khan@niteshtiwari22pic.twitter.com/dLKgpYI4dA
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) December 14, 2016
आमिर खान प्रोमो में हरियाणवी बोलते नज़र आ रहे हैं। वह अखाड़े में पहलवानों को दांव-पेंच भी सिखा रहे हैं।
देखें 'दंगल' का पहला डायलॉग प्रोमो:
नितेश तिवारी निर्देशित 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म के निर्माता आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। इस फिल्म में आमिर खान फोगट का किरदार निभाते नजर आएगें। फिल्म के गानों में आमिर अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार सांक्षी तंवर निभा रही हैं।