वरीना के न्यू फोटों शूट ने लगाई आग

वरीना के न्यू फोटों शूट ने लगाई आग

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
WARINA RESIZE

WARINA HUSSAIN( Photo Credit : NewsNationTV)

 वरीना हुसैन जब से फिल्मों में आई है तब से वह लगातार सुर्खियों में है.इस बीच वरीना अपने न्यू फोटो शूट के लिए चर्चें में है. जिसमें वरीना ने अफगानी लुक ले रखा है और वो बहुत खूबसूरत नजर आ रहीं है.इसके साथ आपको बतादें वरीना की सलमान खान (Salman Khan) के प्रोडक्शन हाउस में बनी  फिल्म 'लवयात्री' पर्दे में कुछ  खास कमाल नहीं दिखा पायी , लेकिन इस फिल्म  के वजह से बॉलीवुड को एक खूबसूरत एक्ट्रेस जरूर मिल गयी है, जिन्हें लोंग  वरीना हुसैन (Warina Hussain) के नाम से जानते है. वरीना  अफगानिस्तान (Afghanistan) की  हैं. वरीना काफी ज्यादा खूबसूरत हैं, लोग उनकीकी तारीफ करते हुए नहीं थकते है, लेकिन उसके बावजूद  कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने उन्हें खूब ट्रोल भी खूब करतें हैं. आपको दिखाते हैं कुछ वरीना की खूबसूरत तस्वीरें...जिसमें वो बेहद हॉट लग रहीं है. वरीना (Warina Hussain)   इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वे  जब भारत आईं थीं,साथ ही  फिल्मों में काम के लिए  कोशिश  कर रही थीं तब  लोगों ने उन्हें बहुत ही ज्यादा ट्रोल किया गया था.वरीना का यह  कहना है लोग इस वजह से उन्हें ट्रॉल कर रहें थे 

Advertisment

यह भी पढ़े :बिग बॉस कैंडिडेट अर्शी खान की अफगानी क्रिकेटर से होने वाली थी सगाई, अब है इस बात का डर

 कि  उनका तालुक अफगानिस्तान से था. वरीना मूल रूप से अफगानिस्तान की  हैं. और काबुल में उमका  घर  हैं. वरीना हुसैन  ने यह भी  बताया कि लोगो ने ये भी तक कहा था कि,आतंकियों  के देश से आई हैं. आपको बतादें लोगों की ट्रोलिंग से वरीना काफी ज्यादा परेशान हो गई थीं. वरीना का  कहना है कि, 'वह  अफगानिस्तान  में कुछ समय के लिए ही थी. वरीना ने यह बताया था कि वरीना की नानी और मां पहले के अफगानिस्तान की कहानियां सुनाई थी.जो काफी ज्यादा अलग था .आज जो अफगानिस्तान के हालात है ,उससे हर कोई वाकिब है ऐसे में ऐक्ट्रेस वरीना का दर्द छलकना भी लाजमी बात है. बॉलीवुड  की फेमस एक्ट्रेस वरीना हुसैन  फिल्म ‘लवयात्री ’ से अपने  बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करी थी.  फिल्म‘लवयात्री’ से पहले वरीना हुसैन कुछ टीवी कमर्शियल्स में भी नजर आई थी . वरीना एक  कैडबरी के एड करके काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थीं, एस एड में वरीना की क्यूटनेस की  बहुत ज्यादा चर्चे की गई थी . स्पेशल  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐक्ट्रेस के पिता इराकी  हैं. और मां अफगानिस्तानी हैं. नई दिल्ली  2013 में वरीना ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी . इसके साथ ही आपको बतादें वरीना ने  23 फरवरी, 1999 को काबुल में अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जा जमाने पर  उस पर अपनी राय रखी थी.'वरीना हुसैन एक बेहद खूबसूरत अदाकारा हैं. वे सोशल मीडिया पर  भी काफी एक्टिव रहती हैं,

  • HIGHLIGHTS
  • वरीना अपने न्यू फोटो शूट के लिए चर्चें में है
  • वरीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं
  • वरीना हुसैन कुछ टीवी कमर्शियल्स में भी नजर आई थी

Source : News Nation Bureau

NEW LOOK WARINA HUSSAIN NNNEWS Viral Pic
      
Advertisment