/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/08/war2-75.jpg)
वॉर( Photo Credit : Twitter)
War Box Office Collection: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर (War) की कमाई का सिलसिला जारी है. पहले ही दिन से फिल्म वॉर शानदार कमाई के साथ आगे बढ़ रही है. अब तक कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी फिल्म वॉर ने अपने छठे दिन करीब 20.60 करोड़ कमा लिए हैं. इस तरह फिल्म ने कुल 187.75 करोड़ कमाए. फिलहाल फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म पहले ही वीक में 200 करोड़ कमा लेगी.
#War <#Hindi> Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr, Sun 36.10 cr, Mon 20.60 cr. Total: ₹ 180.30 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 187.75 cr. #India biz.
⭐️ Will cross *lifetime biz* of #MissionMangal today. — taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2019
खास बात ये है कि फिल्म वॉर को गांधी जयंती का फायदा मिला और एक के बाद एक करके कई हॉलीडे की वजह से इस फिल्म की कमाई में इजाफा हो रहा है.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने किया ऐलान, कहा- मरते दम तक मैं...
वॉर (War) ने पहले दिन शानदार कमाई करते हुए 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30, चौथे दिन 27.60 करोड़ और पांचवे दिन 36 करोड़ रुपये कमाए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार वॉर ने कमाई के मामले में सलमान खान की भारत, मिशन मंगल, केसरी और गली बॉय को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा फिल्म ने कनाडा, यूके और यूएई में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है.
Source : News Nation Bureau