बॉक्स ऑफिस पर वॉर (War) की कमाई शानदार, कमाई अब भी करोड़ों में

टाइगर- ऋतिक की वॉर 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस पर वॉर (War) की कमाई शानदार, कमाई अब भी करोड़ों में

War( Photo Credit : Twitter)

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म War ने कुल 288 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की दमदार एक्शन से भरपूर फिल्म ने अपने दूसरे वीक में 49.65 करोड़ कमाए.

Advertisment

फिल्म ने सिर्फ 9 दिनों में ही 238.35 करोड़ कमा डाले. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 275.15 करोड़ कमाए तो वहीं तमिल और तेलुगू में 12.85 करोड़ की कमाई की. इसके अलावा फिल्म ने कनाडा, यूके और यूएई में भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

 यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत ने उत्तराखंड की इस गुफा में लगाया ध्यान

टाइगर- ऋतिक की वॉर 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. वॉर ने बाहुबली 2, दंगल, संजू, पीके, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, पद्मावत, सुल्तान, धूम 3 और कबीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Hrithik Tiger War Tiger Shroff War Box Office Collection
      
Advertisment