सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर (War) की जबरदस्त कमाई का सिलसिला जारी है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का 19वां साल चल रहा है और इस दौरान ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने दर्शकों को 'कहो ना..प्यार है' (Kaho Naa... Pyaar Hai), 'कृष', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (Zindagi Na Milegi Dobara) और उनकी हालिया रिलीज 'वॉर' (War) जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने कहा, अब मैंने खुद पर दबाव लेना बंद कर दिया
हालांकि, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का ऐसा मानना है कि स्टारडम की एक छोटी सी कीमत होती है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना..प्यार है' (Kaho Naa... Pyaar Hai) से बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद 'धूम 2' , 'कोई..मिल गया', 'सुपर 30' और 'जोधा अकबर' सहित कई बड़ी फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर परिणीती चोपड़ा तक, ये एक्ट्रेसेस बनीं Fat से Fit
क्या इस स्टारडम की कोई कीमत है? इसके जवाब में ऋतिक ने मीडिया को बताया, 'कीमत यह है कि आपको जिम्मेदारी लेनी होगी. सामाजिक जिम्मेदारी आपके कंधे पर होगी. आपको आपके द्वारा कही गई बातों के लिए जवाबदेह होना होगा. आपको अपनी निजता का त्याग थोड़ा बहुत करना होगा.'
यह भी पढ़ें: मलाइका की इस तस्वीर को 'दिल' दे बैठे अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर
हालांकि, इसके लिए ऋतिक के मन में कोई शिकायत नहीं है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने कहा, 'लेकिन यह एक छोटी सी कीमत है क्योंकि स्टारडम का इस्तेमाल कई सारी अच्छी चीजों के लिए किया जा सकता है. आप कई सारी चीजों को खोने के साथ-साथ कई चीजों को हासिल भी करते हैं, तो मुझे नहीं लगता है कि शिकायत की कोई वजह होनी चाहिए.'
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो