शाहरुख खान की तरह लोकप्रिय बनने की थी ख्वाहिश: स्वरा भास्कर

स्वरा की आने वाली फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' है। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज हो रही है।

स्वरा की आने वाली फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' है। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज हो रही है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख खान की तरह लोकप्रिय बनने की थी ख्वाहिश: स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर (फोटो: ट्वीटर)

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर शाहरुख खान की तरह लोकप्रिय बनना चाहती थीं। जी हां, यह बात उन्होंने खुद कही है। स्वरा का कहना है कि उन्होंने सोचा था कि एक दिन वह सुपरस्टार शाहरुख खान की तरह लोकप्रिय एक्टर बनेंगी।

Advertisment

स्वरा (28) एनजीओ युवा परिवर्तन के 20 साल पूरे होने के अवसर पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं बॉलीवुड नायिका नहीं बनना चाहती, बल्कि शाहरुख खान की तरह बनना चाहती थी। मुझे लगता है कि मैंने सोचा कि मैं एक दिन उनकी तरह लोकप्रिय कलाकार बनूंगी। एक कलाकार एक बड़ा स्टार बन सकता है, लेकिन शाहरुख, सलमान या आमिर की तरह 25 सालों तक अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखना मुश्किल है।'

ये भी पढ़ें: लो आ गई 'देसी तंदूर फ्रॉम आरा', देखें स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का टीज़र

फिल्म उद्योग से जुड़ी चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा कि बाहर से आए कलाकारों के सामने भीड़ में अपनी पहचान बनाने की चुनौती होती है। उन्होंने फिल्म उद्योग के सकारात्मक पक्ष के बारे में बताया कि यहां हमेशा अच्छे काम की पहचान और कद्र होती है।

अभिनेत्री ने इस संबंध में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का उदाहरण दिया, जिन्होंने अपनी दमदार अभिनय क्षमता से फिल्म उद्योग में पहचान बनाई है। फिल्म 'निल बट्टे सन्नाटा' की अभिनेत्री कहती हैं कि भले ही बड़े-बुजुर्गो को यह पसंद न आए लेकिन बाहर निकलकर दुनिया का सामना करने के लिए अड़ियल रुख अख्तियार करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: वेब सीरिज़ से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं स्वरा भास्कर

स्वरा की आने वाली फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' है, जिसमें वह द्विअर्थी गाना गाने वाली गायिका के रूप में नजर आएंगी। अविनाश दास निर्देशित यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: इस रशियन मॉडल का स्टंट देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

Source : IANS

Shah Rukh Khan News in Hindi swara bhaskar Anarkali of Arrah
      
Advertisment