शाहरुख खान की बेटी सुहाना को डेट करने के लिए ये 7 कड़े रूल्स करने होंगे फॉलो

कई बार मीडिया पर भी वह सुहाना को लेकर दिखाई जाने वाली खबरों पर आगबबूला हो उठे हैं।

कई बार मीडिया पर भी वह सुहाना को लेकर दिखाई जाने वाली खबरों पर आगबबूला हो उठे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
शाहरुख खान की बेटी सुहाना को डेट करने के लिए ये 7 कड़े रूल्स करने होंगे फॉलो

शाहरुख खान बेटी सुहाना के साथ

किंग खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटी किड्स मानी जाती हैं। ऐसे में हर लड़का सुहाना को डेट करने की इच्छा रखता है। लेकिन सुहाना के डैडी ने उन्हें डेट करने के लिए 7 कड़े रूल्स फॉलो करने की सलाह दी है। ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना को बेहद प्यार करते हैं। कई बार मीडिया पर भी वह सुहाना को लेकर दिखाई जाने वाली खबरों पर आगबबूला हो उठे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें, रितिक-लीसा ने 'वोग' मैगजीन के लिए कराया ये हॉट फोटोशूट

एक फेमस मैगजीन 'फेमिना' को दिए अपने इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने बच्चों से लेकर साथ में काम कर चुकीं एक्ट्रेसेस को लेकर काफी बातें शेयर कीं। शाहरुख ने ये भी कहा कि वो भी चाहते हैं कि उनकी बेटी की लाइफ में अच्छा शख्स आए। शाहरुख ने उनकी बेटी को डेट करने वाले शख्स के लिए 7 कड़े रूल्स बनाए हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि शाहरुख ने अपनी बेटी को डेट करने के लिए क्या रूल्स बनाएं हैं।

1- जॉब होना।
2- ये समझ लो कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता।
3- हमेशा मैं तुम पर नजर रख रहा हूं।
4-वकील हमेशा साथ होगा।
5- ध्यान रहे, वो मेरी राजकुमारी है, तुमने उसे जीता नहीं है।
6- अगर उसे तंग किया तो मुझे जेल जाने का डर नहीं।
7- जैसा बिहेव आप उससे करोगे, आपके साथ भी मैं वही करूंगा

ये भी पढ़ें, 3.5 साल बाद खत्म हुई प्रभास की फिल्म 'बाहुबली2' की शूटिंग, जल्द मिलेगा जवाब कटप्पा ने क्यों मारा बाहुबली को!

Source : News Nation Bureau

Suhana Khan shahrukh khan
      
Advertisment