कपिल के शो में नजर आएंगी भारती सिंह, इस बार बनेंगी 11 बच्चों की मां!

कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कपिल के शो में नजर आएंगी भारती सिंह, इस बार बनेंगी 11 बच्चों की मां!

भारती सिंह (इंस्टाग्राम)

अपने दमदार कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाली भारती सिंह ने लंबे वक्त तक कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ काम किया है और अब वह एक बार फिर उन्हीं के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. भारती का कहना है कि उन्होंने दोबारा कपिल के साथ काम करने के लिए तकरीबन नौ महीने तक इंतजार किया. शो में भारती, तितली यादव का किरदार निभाती नजर आएंगी. वह कॉमेडियन किकू शारदा (बच्चा यादव) की पत्नी के किरदार में होंगी, जिनके कुल 11 बच्चे हैं.

Advertisment

भारती ने एक बयान में कहा, "मेरे लिए यह इंतजार दर्शकों के इंतजार से ज्यादा था, जब खबरें उड़नी शुरू हुईं (कि कपिल का शो बंद होने जा रहा है) तो मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता दुनिया क्या कह रही है, हम जानते हैं कि आप कैसे हो."

भारती ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं और उन्होंने कहा, 'हां भारती, जब भी हम वापस आएंगे तो मैं निश्चित तौर पर तुम्हारे और क्रुष्णा के साथ काम करूंगा."

ये बातचीत तकरीबन आठ-नौ महीने पहले हुई थी. उन्होंने धैर्यपूर्वक कपिल की वापसी का इंतजार किया. उन्होंने कहा, "अब इंतजार खत्म हो गया है और 29 दिसम्बर से शो का प्रसारण होगा." 'द कपिल शर्मा शो' का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर शनिवार से होगा.

हाल ही में कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की. अमृतसर में रिसेप्शन देने के बाद इस नए-नवेले जोड़े ने 24 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी. जिसमें कई स्टार्स शामिल हुए.

(इनपुट आईएएनएस से)

Bharti Singh comedy Bollywood News in Hindi kapil sharma show
      
Advertisment