वहीदा रहमान का सवाल, स्कूल फॉर्म में रिलीजन क्यों पूछा जाता है?

हिन्दी फिल्मों की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान स्कूल में ऐडमिशन के दैरान फॉर्म में बच्चे का रिलीजन पूछे जाने को लेकर सवाल उठाया है। वहीदा मुंबई के एक स्कूल में एक कार्यक्रम में गई थी।

हिन्दी फिल्मों की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान स्कूल में ऐडमिशन के दैरान फॉर्म में बच्चे का रिलीजन पूछे जाने को लेकर सवाल उठाया है। वहीदा मुंबई के एक स्कूल में एक कार्यक्रम में गई थी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
वहीदा रहमान का सवाल, स्कूल फॉर्म में रिलीजन क्यों पूछा जाता है?

हिन्दी फिल्मों की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान स्कूल में ऐडमिशन के दैरान फॉर्म में बच्चे का रिलीजन पूछे जाने को लेकर सवाल उठाया है। वहीदा मुंबई के एक स्कूल में एक कार्यक्रम में गई थी।

Advertisment

वहीदा रहमान ने कहा, ‘स्कूल फॉर्म्स में रिलीजन के बारे में क्यों पूछते हैं? मैं इस सवाल को पिछले 50 सालों से पूछ रही हूं। पूरी दुनिया में ऐसा कोई भी देश नहीं है जहां अलग-अलग धर्मों के लोग, अलग-अलग भाषाएं बोलते हुए भी एक साथ रहते हैं।'

वहीदा का यह सवाल व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिह्न लगाते हैं।

कई दशकों तक फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली इस अभीनेत्री को साल 1972 में पद्म श्री और साल 2011 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

और पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: सेंसर बोर्ड ने बनाई 6 सदस्यों की समिति

Source : News Nation Bureau

waheeda rehman
Advertisment