मायानगरी में बीती रात को एक अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सितारों ने खूब चार चांद लगाया। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय से लेकर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने जलवे बिखेरे। लेकिन सभी की निगाहें बच्चन फैमिली पर टिकी रही।
ब्लैक कलर की ड्रेस में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एंट्री की। वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। कान फिल्म फेस्टिवल से पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरने के बाद एक बार फिर ऐश गॉर्जियस लग रही थीं।
वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नवेली के साथ फंक्शन में शामिल हुए। सभी की निगाहें नव्या पर टिक गईं। वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जया बच्चन ने ट्रेडिशनल तो श्वेता ने येलो कलर की ड्रेस पहनी थी। हालांकि अभिषेक बच्चन अवॉर्ड फंक्शन में नजर नहीं आए।
वहीं दूसरी तरफ शाहिद कपूर के साथ मीरा राजपूत भी फंक्शन में शामिल हुईं। उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी की थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं।
फंक्शन में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, वरुण धवन, दिया मिर्जा, डायना पेंटी, स्वरा भास्कर और दिशा पटानी समेत कई सितारें शामिल हुए।