/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/28/jackieshroffvideo-95.jpg)
जैकी श्रॉफ( Photo Credit : फोटो- @vivekagnihotri Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसमें जैकी जिंदगी को लेकर ज्ञान दे रहे हैं
जैकी श्रॉफ( Photo Credit : फोटो- @vivekagnihotri Twitter)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अपने अलग अंदाज के लिए काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनके मस्तमौला अंदाज वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसमें जैकी जिंदगी को लेकर ज्ञान दे रहे हैं. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे जग्गू दादा से हमेशा प्यारे रहे हैं क्योंकि वह कैमरे के पीछे भी एक असली रॉकस्टार है.' विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने आगे वीडियो से जैकी के शब्दों को बताते हुए लिखा, 'लाइफ होने का बस क्या बीड़ू, सब मुमकिन है, बाकी सब क्या...- जग्गू दादा'
यह भी पढ़ें: 'सिडनाज' का है फैंस को इंतजार, Twitter Trending बना #SidNaazOurSoul
I have always loved Jaggu Dada because he is a real rockstar behind the camera too. Dada, a long, dashing life to you.
“Life hone ka bas kya beedu, sab possible hai, Baaki sab kya.... (can’t spell out here) - Jaggu da. pic.twitter.com/P2LvjYV9Ct
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 28, 2020
वीडियो में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अपने पुराने फिल्मी अंदाज में कहते हैं, 'अच्छे-अच्छे निकल गए, मरना-जीना लगा रहता है, कोई आता है तो कोई जाता भी है... ऐसे में उसे लेकर दुख मनाने की जरूरत नहीं और इसी तरह चीजें बैलेंस होती रहती हैं.' जैकी कहते हैं, 'पहले मां चली गईं, फिर बाबा चले गए और फिर भाई चला गया... फिर जैकी,कृष्णा और मेरी पत्नी आ गई. तीन चले गए तो तीन आ गए। ये तो चलता रहता है. आस पास के लोगों के हिसाब से अपना गम तो बहुत कम है.'
यह भी पढ़ें: 'टाइटैनिक' एक्ट्रेस केट विंसलेट ने सुनाया भारत का एक किस्सा, कहा- मेरी आंखों से आंसू...
View this post on InstagramStay Home Bhidus #HomeQuarantine #FamilyTime
A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu) on
बता दें कि जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) इन दिनों अपने परिवार वालों से दूर खंडाला फॉर्म हाउस में फंसे हुए हैं. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) घर नहीं जा पा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वो घर से दूर हैं ऐसे में लोगों को भी जहां है वहां रहना चाहिए और लॉकडाउन का पालन करना चाहिए.
Source : News Nation Bureau