/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/11/vivekagnihotri-49.jpg)
विवेक रंजन अग्निहोत्री( Photo Credit : फोटो- @vivekagnihotri Instagram)
फिल्मनिर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. हाल ही में अफगानिस्तान के काबुल में तालिबानियों ने एक मुस्लिम महिला पर हमला किया जिसमें महिला की आंखों की रोशनी चली गई. इस खबर पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने लिखा कि अब शिक्षित मुसलमान कोई विरोध क्यों नहीं कर रहे.
यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला देमित्रियाद, आज NCB कर रही है पूछताछ
Such regressive act and no protest by educated Muslims. Strange. https://t.co/XvMr4moHhd
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 11, 2020
दरअसल, काबुल में खटेरा नाम की 33 वर्षीय महिला ने कुछ समय पहले क्राइम ब्रांच में एक अधिकारी के तौर पर काम करना शुरू किया था. एक दिन जब पुलिस थाने से काम पूरा करके खटेरा घर लौट रही थीं तभी तालिबानियों ने उनपर हमला किया और उनकी आंख में चाकू घोप दिया. जिससे महिला की आंखों की रोशनी चली गई. विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने रॉयटर्स की खबर शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा घिनौना कृत्य और शिक्षित मुसलमानों की तरफ से कोई विरोध नहीं हुआ.. अजीब.'
यह भी पढ़ें: फिल्मों की शूटिंग में बिजी वाणी कपूर को सता रही घर की याद
बता दें कि अफगानिस्तान से आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं. 33 वर्षीय खटेरा की गलती यह थी कि वो घर से निकल कर जॉब करने जाती थीं. खटेरा ने अपने साथ हुई इस बर्बरता के लिए तालिबानियों को जिम्मेदार ठहराया है, मगर तालिबानियों ने इस घटना के लिए महिला के पिता को आरोपित बताया है. उनका कहना है कि महिला के पिता के कहने पर उस पर हमला हुआ क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि खटेरा घर से बाहर निकलकर काम करे.
Source : News Nation Bureau