'पीएम नरेंद्र मोदी' में पिता सुरेश के साथ दिखेंगे विवेक ओबेरॉय

इस किरदार को निभाने के लिए 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता से बेहतर कौन हो सकता था

इस किरदार को निभाने के लिए 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता से बेहतर कौन हो सकता था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
'पीएम नरेंद्र मोदी' में पिता सुरेश के साथ दिखेंगे विवेक ओबेरॉय

अभिनेता विवेक ओबेरॉय, सुरेश ओबेरॉय (फाइल फोटो)

अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) अपनी आगामी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में अपने पिता और अभिनेता सुरेश ओबेरॉय के साथ नजर आएंगे. फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने एक बयान में कहा, 'फिल्म में सुरेश ओबेरॉय ने एक संत का किरदार निभाया है. यह एक काल्पनिक किरदार होने के बावजूद बहुत महत्वपूर्ण है.' उन्होंने कहा, 'इस किरदार को निभाने के लिए 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता से बेहतर कौन हो सकता था.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- Holi 2019: बॉलीवुड के इन गानों के बिना नहीं आएगा रंगों के त्योहार का मजा, इन गानों के साथ उठाएं लुत्फ

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ओमंग कुमार बी द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण संदीप एससिंह, सुरेश और आनंद पंडित कर रहे हैं. संदीप फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं तथा फिल्म की कहानी भी संदीप ने ही लिखी है.

बता दें कि मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नरेंद्र दामोदर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शुरुआत करने से 2014 आम चुनाव के बाद देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने तक का सफर है.

यह भी पढ़ें- इन तस्वीरों में देखें शर्लिन चोपड़ा का बोल्ड अंदाज, करवा चुकीं हैं 'प्लेबॉय मैगजीन' के लिए न्यूड फोटोशूट

अगर विवेक ओबरॉय के बारे में बात करे तो उन्होंने अब तक कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है. कंपनी, साथिया, क्रिश ,ओमकारा उनकी कुछ शानदार फिल्मों में से एक है जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया.

Source : IANS

Bollywood News Vivek Oberoi Suresh Oberoi pm narendra modi movie modi movie
      
Advertisment