अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बनेगी बायोपिक, ये एक्टर निभाएगा किरदार

पीएम मोदी पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग गुजरात, हिमाचल प्रदेश , दिल्ली और उत्तराखंड में होगी

पीएम मोदी पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग गुजरात, हिमाचल प्रदेश , दिल्ली और उत्तराखंड में होगी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बनेगी बायोपिक, ये एक्टर निभाएगा किरदार

इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक The Accidental PrimeMinister काफी चर्चा में है. संजय बारू की किताब पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है. अब इन सबके बाद जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक फिल्म बनेगी. खबरों की मानें तो अभिनेता विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में होंगे. ओमंग कुमार के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का नाम फिलहाल अभी तय नहीं हुआ है.

Advertisment

बता दें कि ओमंग कुमार ने बॉक्सर मैरी कॉम की भी बायोपिक बनाई है. 2017 में रिलीज हुई मैरी कॉम की भूमिका एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने निभाई. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.

अगर विवेक ओबरॉय के बारे में बात करे तो उन्होंने अब तक कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है. कंपनी, साथिया, क्रिश ,ओमकारा उनकी कुछ शानदार फिल्मों में से एक है जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया. फिलहाल प्रधानमंत्री पर बनने वाली इस फिल्म की तैयारी शुरु हो चुकी है.

खबरों की माने तो पीएम मोदी पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग गुजरात, हिमाचल प्रदेश , दिल्ली और उत्तराखंड में होगी. वहीं विवेक ओबेरॉय ने तो पीएम मोदी की भूमिका के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म पर पिछले डेढ़ साल से टीम रिसर्च कर रही है. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Bollywood News in Hindi Bollywood News prime minister modi Vivek Oberoi PM Modi Biopic
Advertisment