विवादों में फंसने के बाद विवेक ओबरॉय ने डिलीट किया ऐश्वर्या राय पर बना फनी मीम

मीम को मूल रूप से ट्विटर पर किसी और ने साझा किया गया था, लेकिन विवेक ने इस पर अपनी टिप्पणी की और कहा,

मीम को मूल रूप से ट्विटर पर किसी और ने साझा किया गया था, लेकिन विवेक ने इस पर अपनी टिप्पणी की और कहा,

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
विवादों में फंसने के बाद विवेक ओबरॉय ने डिलीट किया ऐश्वर्या राय पर बना फनी मीम

ऐश्वर्या राय बच्चन पर फनी मीम बनाकर विवादों में फंसे अभिनेता विवेक ओबरॉय ने माफी मांग ली है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से विवादित फनी मीम को डिलीट कर दिया है. बता दें कि अभिनेता ने Exit Polls को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन का एक फनी मीम शेयर किया था. लेकिन विवेक के इस मजाक को लोगों ने आड़े हाथों लेते हुई उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisment

विवेक ने जो फनी मीम शेयर किया था उसमें बताया गया था कि चाहे जितने ओपिनियन और एग्ज़िट पोल कर लो, मगर हक़ीक़त कुछ और ही होती है. इस मीम में तीन तस्वीरें थीं, पहले में सलमान खान और ऐश्वर्या जिसके कैप्शन में ओप‍िन‍ियन पोल लिखा था. दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय और व‍िवेक ओबेरॉय साथ नजर आए, जिसके कैप्शन में एग्ज‍िट पोल और तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन अभ‍िषेक और बेटी आराध्या के साथ नजर आए. इसे कैप्शन द‍िया गया है- र‍िजल्ट...

जानीमानी हस्तियां- सोनम कपूर आहुजा, ज्वाला गट्टा और मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट कर विवेक के अविवेकपूर्ण कृत्य की आलोचना की. 42 वर्षीय अभिनेता ने प्रियंका अल्वा से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं.

Aishwarya Rai Vivek Oberoi Apologies meme. deletes meme
      
Advertisment