/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/21/Vivek-Oberoi-0-730x455-62.jpg)
ऐश्वर्या राय बच्चन पर फनी मीम बनाकर विवादों में फंसे अभिनेता विवेक ओबरॉय ने माफी मांग ली है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से विवादित फनी मीम को डिलीट कर दिया है. बता दें कि अभिनेता ने Exit Polls को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन का एक फनी मीम शेयर किया था. लेकिन विवेक के इस मजाक को लोगों ने आड़े हाथों लेते हुई उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
विवेक ने जो फनी मीम शेयर किया था उसमें बताया गया था कि चाहे जितने ओपिनियन और एग्ज़िट पोल कर लो, मगर हक़ीक़त कुछ और ही होती है. इस मीम में तीन तस्वीरें थीं, पहले में सलमान खान और ऐश्वर्या जिसके कैप्शन में ओपिनियन पोल लिखा था. दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय साथ नजर आए, जिसके कैप्शन में एग्जिट पोल और तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ नजर आए. इसे कैप्शन दिया गया है- रिजल्ट...
Even if one woman is offended by my reply to the meme, it calls for remedial action. Apologies🙏🏻 tweet deleted.
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 21, 2019
जानीमानी हस्तियां- सोनम कपूर आहुजा, ज्वाला गट्टा और मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट कर विवेक के अविवेकपूर्ण कृत्य की आलोचना की. 42 वर्षीय अभिनेता ने प्रियंका अल्वा से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं.