/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/13/-12.jpg)
Vivek Agnihotri( Photo Credit : Social Media)
अपनी लेखकी से हर किसी का ध्यान खींचने वाले राइटर सलमान रुश्दी इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल, न्यूयॉर्क में उनपर कातिलाना हमला हुआ था, जिसके चलते वो जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं. उनपर हुए हमले की हर कोई निंदा कर रहा है. वहीं जावेद अख्तर ने भी इस हमले की निंदा की है. इसी के चलते अब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने गीतकार जावेद अख्तर पर निशाना साधा है. उन्होंने (Vivek Agnihotri) निशाना साधते हुए एक तंज भरा पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसे पढ़ने के बाद लोगों को हैरानी हो रही है. लोग उसपर अपनी प्रतिरक्रिया साझा कर रहे हैं.
यह भी जानिए - वरुण धवन ने इन बल्लेबाजों को लेकर किया खुलाास, वायरल हुईं तस्वीरें
आपको बता दें कि हमले की निंदा करने वाले जावेद (Javed Akhtar) के पोस्ट पर विवेक (Vivek Agnihotri) ने प्रतिक्रिया देते हुए गीतकार से सवाल भी पूछ डाला है. जावेद (Javed Akhtar)के ट्वीट को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने सवाल किया- सर, नुपुर शर्मा के खिलाफ जो सर तन से जुदा अभियान चला रहे हैं, ऐसे हमलावरों के लिए किसी तरह की सलाह या कुछ कहेंगे? कुछ फैक्ट चेकर्स के भेष में भी छिपे हैं.
Sir, any words of advise for ‘some fanatics’ and ‘attackers’ who have been running ‘sar tan se juda’ campaign against Nupur Sharma - disguised as Fact-Checker? pic.twitter.com/rFTIfRTVzL
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 13, 2022
अपने इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने जावेद अख्तर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उस पोस्ट पर बारी बारी से अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं. अब उनके इस सवाल का जवाब जावेद कब तब देंगे ये तो खुद उन्हें ही पता होगा.