Vivek Agnihotri के निशाने पर आईं Dia Mirza, किया चुभने वाला ट्वीट

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और दिया मिर्जा (Dia Mirza) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. हाल ही में दिया मिर्जा ने राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Dia Mirza) को टैग कर एक ट्वीट किया था. जिस पर अग्निहोत्री ने ऐसी प्रतिक्रिया दी है कि...

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
vivek agnihotri dia mirza

विवेक अग्निहोत्री ने किया ऐसा ट्वीट( Photo Credit : Social Media)

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और दिया मिर्जा (Dia Mirza) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वे अक्सर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. अब जैसा कि आप जानते हैं कि महाराष्ट्र में फिलहाल सियासी उठा पटक चल रही है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स उस पर रिएक्शन न दें, ऐसा हो नहीं सकता. हाल ही में दिया मिर्जा ने राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Dia Mirza Maharashtra Ex CM Uddhav Thackrey) को टैग कर एक ट्वीट किया था. लेकिन ऐसा करना उन्हें बारी पड़ गया. क्योंकि इस वजह से वो विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri Dia Mirza) के निशाने पर आ गई.

Advertisment

दरअसल, दिया मिर्जा (Dia Mirza tweet) ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'आपको धन्यवाद @OfficeofUT. आपने लोगों और प्लानेट की परवाह की. अपना आभार और सम्मान व्यक्त कर रहीं हूं. आपको देश की सेवा करने के और भी कई अवसर मिलें. इसके साथ उन्होंने @AUThackeray को टैग भी किया था. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए 'द कश्मीर फाइल्स' निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri tweet) ने कहा था, 'कौन सा प्लानेट? प्लानेट बॉलीवुड?'

अग्निहोत्री का ट्वीट सामने आते ही दिया मिर्जा (Dia Mirza fans on Vivek Agnihotri) के फैंस भी उनके बचाव में आगे आ गए हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी कड़ी में न्यूज एजेंसी के ट्वीट को भी साझा किया. जिसमें पता चल रहा है कि कैसे नई सरकार पर्यावरणविदों के विरोध के बावजूद आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड बनाने की राह पर है. वहीं, कई लोगों ने उद्धव ठाकरे की तारीफ करने के लिए उन्हें ट्रोल भी किया. 

Uddhav Thackeray aarey colony Dia Mirza Entertainment News Vivek Agnihotri Chief minister Bollywood News
      
Advertisment