कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' का पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

कमल हासन ने फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ इसकी कहानी भी खुद लिखी है। यह फिल्म इसी साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' का पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

कमल हासन की फिल्म का पोस्टर (फोटो: ट्विटर)

कमल हासन की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'विश्वरूपम 2' का पहला पोस्टर मंगलवार को रिलीज हो गया। तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होने वाली इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment

कमल हासन ने ट्विटर पर अपनी फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया। इस पोस्टर में वह तिरंगे के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके चेहरे पर पट्टी भी बंधी है, जो थोड़ा हैरान करने वाली है। उन्होंने लिखा, 'मेरे देश और यहां के लोगों के प्यार के साथ...'

ये भी पढ़ें: जानें साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की 'स्पाइडर' कब होगी रिलीज (VIDEO)

कमल हासन ने खुद लिखी कहानी

कमल हासन ने फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ इसकी कहानी भी खुद लिखी है। यह फिल्म 7 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। खबरों के मुताबिक, फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'बाहुबली 2' का धमाल, चार दिनों में कमाए 650 करोड़

साल 2013 में आई थी 'विश्वरूपम'

बता दें कि यह फिल्म साल 2013 में आई 'विश्वरूपम' का सीक्वल है। इसका फर्स्ट लुक सामने आने पर फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। 'विश्वरूपम' एक भारतीय जासूसी रोमांचक फिल्म है। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा राहुल बोस, शेखर कपूर और पूजा कुमार जैसे कलाकार नजर आए थे।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Kamal Haasan Vishwaroopam 2
      
Advertisment