विशाल ददलानी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा दी ये बड़ी बात

ददलानी ने कहा- नरेंद्र मोदीजी, हम जानते हैं कि चुनाव आ रहे हैं, लेकिन भारतीय महिलाओं और लड़कियों के दर्द को प्रचार में मत बदलिए.

ददलानी ने कहा- नरेंद्र मोदीजी, हम जानते हैं कि चुनाव आ रहे हैं, लेकिन भारतीय महिलाओं और लड़कियों के दर्द को प्रचार में मत बदलिए.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
विशाल ददलानी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा दी ये बड़ी बात

गायक-संगीतकार विशाल ददलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुष्कर्मियों के बारे में दिए गए बयान को झूठा बताया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके प्रशासन के अंतर्गत दुष्कर्मियों को 'तीन दिनों, सात दिनों, 11 दिनों और एक माह के अंदर फांसी की सजा दी जा रही है. प्रधानमंत्री ने यह बयान बुधवार को सूरत में हुए एक युवा कंक्लेव में दिया था.

मोदी-नीत सरकार के आलोचक रहे ददलानी ने इसे 'झूठा' करार दिया है.

Advertisment

उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "झूठ, आप अपने कार्यकाल में एक भी दुष्कर्मी का नाम बताएं, जिसे फांसी पर लटकाया गया हो. सर, निर्भया के दुष्कर्मी, आसिफा के दुष्कर्मी, यहां तक कि उन्नाव में बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक सेंगर अभी भी जिंदा हैं और कुशल हैं."

ददलानी ने कहा, "नरेंद्र मोदीजी, हम जानते हैं कि चुनाव आ रहे हैं, लेकिन भारतीय महिलाओं और लड़कियों के दर्द को प्रचार में मत बदलिए."

Source : IANS

PM modi Vishal Dadlani Slams hanging of rapists claim
Advertisment