संगीतकार विशाल भारद्वाज को केरल के मुख्यमंत्री ने दिया मलयालम फ़िल्म कार्बन के लिए अवार्ड!

20 साल पहले विशाल भारद्वाज ने छायाकार वेणु की पहली मलयालम फिल्म 'दया' में संगीत देकर अपने हुनर का एक और परचम लहराया था

20 साल पहले विशाल भारद्वाज ने छायाकार वेणु की पहली मलयालम फिल्म 'दया' में संगीत देकर अपने हुनर का एक और परचम लहराया था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
संगीतकार विशाल भारद्वाज को केरल के मुख्यमंत्री ने दिया मलयालम फ़िल्म कार्बन के लिए अवार्ड!

7 नेशनल अवार्ड जीत चुके म्यूजिक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज का वजूद फ़िल्मी संगीत के इतिहास में किसी राजा से कम नहीं हैं. फिल्मे चाहे किसी भी भाषा का हो विशाल जी का संगीत हमेशा अपने आप में अनोखा और गहराई से भरा होता हैं. 20 साल पहले विशाल भारद्वाज ने छायाकार वेणु की पहली मलयालम फिल्म 'दया' में संगीत देकर अपने हुनर का एक और परचम लहराया था और अब 20 साल उन्ही की फिल्म 'कार्बन' से जुड़ कर अपनी दोस्ती का सबुत दे दिया.

Advertisment

इतना ही नहीं विशाल भारद्वाज को इस फिल्म में बेहतरीन संगीत देने के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला. जी हां साल 2018 में आयी फिल्म 'कार्बन' के लिए 49th केरला स्टेट अवार्ड की ओर से संगीतकार विशाल भारद्वाज को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड मिला. इस अवार्ड का आयोजन केरला की राजधानी तिरुवंतपुरम में शनिवार 27 जुलाई को किया गया था. अवार्ड को लेने के लिए ख़ास विशाल भारद्वाज खुद पहुंचे थे.

अपनी एक और कामयाबी और मलयालम सिनेमा से जुड़े रहने पर विशाल जी कहते हैं कि ' मैं बहुत सालो से मलयालम फिल्मे देखता रहा हु. मेरे मन में मलयालम सिनेमा के लिए बहुत सम्मान हैं. वेणु चाहते थे की मैं उनकी फिल्म में संगीत दू ,और ये एक अच्छा अनुभव होता हैं कि मैं अपनी प्रतिभा हिंदी सिनेमा के अलावा किसी और फिल्म इंडस्ट्री में दिखा सकू '.

विशाल भारद्वाज को ये अवार्ड केरला के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने दिया. मलयालम फिल्म कार्बन में संगीत देने के अनुभव के बारे में विशाल भारद्वाज ने कहा कि 'फिल्म की कहानी के हिसाब से बहुत ज्यादा गहरे खोज की जरुरत नहीं थी क्यूंकि फिल्म का संगीत किसी भाषीय फिल्म की डिमांड नहीं कर रहा था , ये एक मानव कहानी पर आधारित फिल्म हैं जो कही भी हो सकती हैं. मैं गीतकार के साथ बैठा और दो हफ्ते तक केरला में रहा और फिल्म के एल्बम पर काम किया हु '. केरला के लोगो से मिले इस स्नेह से विशाल भारद्वाज काफी खुश हैं.

Source : News Nation Bureau

Vishal bhardwaj Best Music award malayalam film carbon
      
Advertisment