
अंपायर धर्मसेना (फाइल फोटो)
ट्विटर पर हमेशा कुछ नया और मजेदार लिखने वाले वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के अलावा एक और शख्स को जन्मदिन की बधाई दी है। सहवाग ने फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर एक फोटो भी पोस्ट की।
सहवाग ने अंपायर रिव्यू सिस्टम को धर्मसेना रिव्यू सिस्टम कहा और ट्विटर पर लिखा, 'महान अंपायर को जन्मदिन की बहुत बधाई...हैंडंटिग दीप्थि प्रियंथा धर्मसेना उर्फ DRS #DharmasenaReviewSystem..'
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, विराट कोहली ने कहा- हमेशा मेरे हीरो रहेंगे
Happy Birthday to a legendary umpire ,
Handunnettige Deepthi Priyantha Kumar Dharmasena urf DRS #DharmasenaReviewSystempic.twitter.com/xg3JHuS2DM— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 24, 2017
धर्मसेना वही अंपायर हैं, जिनका सहवाग ने मजाक उड़ाया था। दरअसल साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड चैपल हेडली ट्रॉफी खेल रही थीं। मैच के दूसरे वनडे में धर्मसेना ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कॉट बिहाइंड आउट दे दिया था, लेकिन रिव्यू के बाद उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा।
इसको लेकर सहवाग ने ट्वीट किया था। उन्होंने 'डिसीजन रिव्यू सिस्टम' का नाम बदलकर मजाक में धर्मसेना रिव्यू सिस्टम रख दिया था। इसी वजह से आज उन्होंने धर्मसेना को उसी नाम से संबोधित कर शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें: जानिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बारे में, क्या राय है उनके बारे में विदेशी खिलाड़ियों की
श्रीलंका के लिए स्पिन गेंदबाजी करने वाले धर्मसेना अब तक 87 आईपीएल मैचों में अंपायरिंग कर चुके है। धर्मसेना ने 11 सालों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 31 टेस्ट मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर 19.72 की औसत से 868 रन बनाए हैं। अपने ज़माने में एक उम्दा ऑफ़ स्पिनर के तौर पर धर्मसेना ने 42.31 की औसत से 69 विकेट लिए। उन्होंने 141 वन-डे में 42.31 की औसत से 1222 रन बनाया है। साथ ही 36.21 की औसत से 138 विकेट झटके थे।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us