Ghoomar: वीरेंद्र सहवाग ने की अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर की तारीफ, कहा- 'ढेर सारे आंसू लेके जाना'

मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने घूमर फिल्म की तारीफ की है, उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते सुने जा सकते हैं कि काफी समय बाद क्रिकेट पर फिल्म देखकर उन्हें मजा आया.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Ghoomer

Virender Sehwag praised the film Ghoomar( Photo Credit : FILE PHOTO)

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर अभिनीत आर बाल्की की फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा घूमर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कल रात, घूमर के मेकर्स ने एक भव्य स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें फिल्म के कलाकारों और चालक दल के सदस्यों के साथ-साथ युवराज सिंह, जहीर खान जैसे फेमस क्रिकेटरों ने भाग लिया. इससे पहले, हर्षा भोगले ने घूमर की समीक्षा की और कहा कि फिल्म देखने से पहले वह एप्प्रिहेंसिव थे, लेकिन फिल्म कितनी अद्भुत है, इसकी वजह से पहले दस मिनट में ही उनकी आशंकाएं दूर हो गईं. अब, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी घूमर की अपनी समीक्षा शेयर की है, और वह फिल्म से काफी प्रभावित हैं.

Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया

वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने लंबे समय के बाद क्रिकेट पर फिल्म देखने का आनंद लिया “कल मैंने घूमर पिक्चर देखी. बहुत अच्छी लगी. बहुत दिनों के बाद क्रिकेट की पिक्चर देखने में बहुत आनंद आया. क्योंकि इसमें क्रिकेट तो है मगर इमोशन भी है और खिलाड़ियों का संघर्ष क्या होता है इसका आइडिया भी आएगा आपको, खास चोट से वापस आना कितना अलग लेवल का संघर्ष है ये पता चल जाएगा.  इसमें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि भावनाएं भी हैं. आपको एक खिलाड़ी के संघर्ष के बारे में पता चलेगा और चोट से वापस आने के बाद ही वह कैसे आगे बढ़ते हैं'

वीरेंद्र सहवाग ने लोगों से फिल्म देखने की अपील की

उन्होंने आगे कहा कि वह किसी स्पिनर का सम्मान नहीं करते, लेकिन सैयामी ने जिस तरह से गेंद को स्पिन कराया वह अद्भुत था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी अपने कोच की भी नहीं सुना, लेकिन अभिषेक की एक्टिंग इतनी कायल थी कि आपको उनकी बात सुननी पड़ेगी. उन्होंने लोगों से फिल्म देखने का आग्रह किया और फिर कहा, जैसे बच्चन साहब ने कहा, मैं भी कह रहा हूं, मुझे यह गेम पसंद है. ढेर सारे आंसू लेके जाना क्योंकि आपको रुलायेगी भी. 

अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने कमेंट किया

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''सहवाग जी.. इतने साधारण शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी. मेरा आभार और स्नेह . इस बीच, अभिषेक बच्चन ने लिखा, वीरू पाजी, आप एक रत्न हैं. कल आपको मिलके बहुत अच्छा लगा. आपकी गर्मजोशी और प्रोत्साहन हमारे लिए बहुत मायने रखता है. अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के साथ, आर बाल्की निर्देशित इस फिल्म में शबाना आज़मी, अंगद बेदी, शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Source : News Nation Bureau

ghoomer celeb review Virender Sehwag Virender Sehwag on ghoomer वीरेंद्र सहवाग घूमर film Ghoomer अभिषेक बच्चन ghoomer review Ghoomar
      
Advertisment