/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/14/48-aamir.jpg)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भले ही अपने रिश्ते के बारे में खुलकर नहीं बोला हो, पर उनकी लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं हैं। हाल ही में एक चैट शो के दौरान विराट बात करते हुए अनुष्का का निकनेम भी बता गए।
आमिर खान के साथ दीवाली स्पेशल चैट शो में बात करते हुए विराट कोहली ने अनुष्का के बारे में भी काफी सारी बातें कहीं।एक सवाल के जवाब में विराट ने कहा, 'नुष्की बहुत ईमानदार है।' माना जा रहा है कि विराट अनुष्का को प्यार से इसी नाम से पुकारते हैं।
हालांकि इसका खुलासा तो शो के प्रसारण के बाद ही होगा। फिलहाल टीवी चैनल की तरफ से जारी इस एपिसोड के टीजर को देखकर क्रिकेट और बॉलीवुड फैंस काफी उत्साहित हैं।
Dekhiye Diwali Special, Aamir aur Virat ke saath!
Tune in on 15 Oct at 12pm!@aamir_khan@imVkohli@Aparshakti#DilwaaliWithAamirAndViratpic.twitter.com/yMzDvF3Qbx— Zee TV (@ZeeTV) October 12, 2017
इस शो में विराट भांगड़ा करते हुए नजर आएंगे। साथ ही उन्होनें अपनी निजी जिंदगी के कई राज भी शेयर किए। इस एपिसोड का प्रसारण 15 अक्टूबर को होगा।
इसे भी पढ़ें: फैट से फिट होने के लिए जिम में पसीना बहा रहे हैं राम कपूर हुए ट्रोल
Source : News Nation Bureau