/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/07/viraat-90.jpg)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (फोटो: Twitter)
विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम इंडिया ने एक नया इतिहास रच दिया है. भारत ने करीब 72 साल बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) की धरती पर कंगारुओं को मात दी है. विराट और उनकी टीम ने भारतवासियों को जीत का तोहफा दिया तो सभी खुशी से झूम उठे. इस ऐतिहासिक जीत को देखकर विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी खुद को रोक नहीं पाईं और मैदान में जाकर पति को बधाई दी.
टीम इंडिया के जश्न के दौरान अनुष्का भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहुंच गईं. विराट ने उन्हें देखते ही गले लगा दिया.
After match❤💕🔥@imVkohli@AnushkaSharma#ViratKohli#AnushkaSharma#INDvsAUS#Virushkapic.twitter.com/ii3TOVTIzN
— Falak Narang (@falak_narang) January 7, 2019
दोनों ने एक साथ फोटोज भी क्लिक कराईं. इन तस्वीरों में यह जोड़ा बेहद खूबसूरत लग रहा है.
#ViratKohli#AnushkaSharma#Love 😍❤ #AUSvIND
— #RakulPreetFc_10 (@RakulPreetFc_10) January 7, 2019
Ps: Today Enjoyment of this pair its amazing 👈😀😉❤ pic.twitter.com/1mHDZBruxs
बता दें कि बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन का खेल नहीं हो सका. अंपायरों ने लंच के बाद मैच ड्रॉ कर दिया और भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 72 साल बाद टेस्ट मैच की सीरीज जीती है.