/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/05/virat-kohli-birthday-47.jpg)
Virat Kohli Birthday( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बबली गर्ल इमेज के लिए भी फेमस हैं. आज 5 नवंबर को क्रिकेटर विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्का ने मजेदार पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस विराट कोहली का मजाक उड़ा रही हैं. अनुष्का और विराट की बॉन्डिंग ऐसी है कि वो एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 35वें जन्मदिन पर अनुष्का ने विराट के लिए एक मजेदार पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. हालांकि, इस पोस्ट में कहीं नहीं लिखा कि वो उन्हें बर्थडे विश कर रही हैं.
इंस्टा पर अनुष्का ने विराट कोहली को टैग करते हुए एक पोस्ट लिखा है, वो लिखती हैं, वह सचमुच अपने जिंदगी की हर भूमिका में असाधारण है! साथ ही वो अपनी कैप्टन कैप में शानदार और पंख जोड़ते जा रहे हैं. दिल इमोजी के साथ अनुष्का ने कोहली को टैग किया है.
इस पोस्ट में मजेदार बात ये है कि अनुष्का ने साल 2011 का एक न्यूज स्नैप शेयर किया है जिसमें कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 0 बॉल पर विकेट लेने का रिकॉर्ड है. कोहली ने भी अनुष्का की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए माथा पीटने वाली इमोज शेयर की है.
दरअसल, अनुष्का ने विराट कोहली पर तंज करते हुए उनका मजाक उड़ाया है. वो हमेशा ऐसा करती हैं. अनुष्का उस मामले पर विराट की टांग खींच रही है जिसमें विराट कोहली वर्ल्ड के एकमात्र ऐसे गेंदबाज बने थे जिन्होंने साल 2011 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वैलिड गेंद फेंकने से पहले ही खिलाड़ी को आउट कर दिया था. उन्हें उस गेंद पर विकेट मिली जिसे अंपायर ने वैलिड नहीं ठहराया था.
Source : News Nation Bureau