जहीर खान और सागरिका की सगाई... लेकिन सोशल मीडिया पर छा गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

सोशल मीडिया पर दोनों के फोटोज और वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। इसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जहीर खान और सागरिका की सगाई... लेकिन सोशल मीडिया पर छा गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

जहीर खान और सागरिका की सगाई समारोह में शामिल हुए विराट-अनुष्का (फोटो: इंस्टाग्राम)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने 'चक दे इंडिया' गर्ल सागरिका घाटगे से सगाई कर ली। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां मिल रही हैं। लेकिन इन सबके बीच अगर इंटरनेट पर कोई छाया हुआ है तो वह है क्रिकेट और बॉलीवुड का लव बर्ड यानी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा।

Advertisment

विराट और अनुष्का एक साथ इवेंट में शामिल होने पहुंचे। ब्लैक कलर की ड्रेस में अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो विराट भी कम डैशिंग नहीं दिख रहे थे। व्हाइट कलर की शर्ट और डेनिम में विराट काफी हैंडसम दिख रहे थे।

 

❛Nothing in this world compares to the comfort and security of having someone just hold your hand.❜ // 💫❤ #virushka

A post shared by A n k i t a. ♛ (@_ankita.18_) on May 24, 2017 at 12:21am PDT

लेकिन विराट और अनुष्का, जिनकी जोड़ी को हम 'वीरुष्का' कहते हैं, उनका केयरिंग नेचर और एक-दूसरे की अंडरस्टैंडिग सामने आई है।

ये भी पढ़ें: 'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही हैं तालियां... इरफान खान ने यूं जाहिर की खुशी

सोशल मीडिया पर दोनों के फोटोज और वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। इसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं। पोज देने के बाद जब दोनों अंदर जाते हैं तो विराट प्यार से अनुष्का के कंधे पर हाथ रख देते हैं।

ये वीडियो देख आप भी इनकी केमिस्ट्री के मुरीद हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' में तेंदुलकर के अनछुए पहलुओं से होंगे रूबरू

जहीर खान और सागरिका घाटगे ने सगाई कर ली। जहीर का दिल जीतने वाली सागरिका को 2007 में बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए स्क्रीन अवॉर्ड भी मिल चुका है। सागरिका जल्द ही नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी के साथ फिल्म 'इरादा' में दिखाई देने वाली हैं।

 

#zaheerkhan and @sagarikaghatge clicked at an even #sagarikaghatge 😍😍😍 #bollywood #bollywoodbeauty

A post shared by GnG magazine (@gngmagazine) on May 23, 2017 at 9:13pm PDT

वहीं समारोह में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि ने भी शिरकत की। बता दें कि 26 मई को सचिन की जिदंगी पर बनी फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें: सोनू निगम ने अभिजीत भट्टाचार्य का किया सपोर्ट, डिलीट किया अपना ट्विटर अकाउंट

Source : News Nation Bureau

Zaheer Khan sagarika ghatge Virat Kohli Anushka sharma
      
Advertisment