#YearEnd 2017: विरुष्का के नाम हुआ रिकॉर्ड, अनुष्का का शादी वाला ट्वीट बना 'गोल्डन ट्वीट'

विरूष्का की शादी ने अपने नाम एक रिकॉर्ड किया है। अनुष्का और विराट का ट्वीट 'गोल्डन ट्वीट ऑफ़ द ईयर' बन गया है।

विरूष्का की शादी ने अपने नाम एक रिकॉर्ड किया है। अनुष्का और विराट का ट्वीट 'गोल्डन ट्वीट ऑफ़ द ईयर' बन गया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
#YearEnd 2017: विरुष्का के नाम हुआ रिकॉर्ड, अनुष्का का शादी वाला ट्वीट बना 'गोल्डन ट्वीट'

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (ट्विटर)

विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की इटली में सीक्रेट वेडिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी ऐसे कई कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों शादी के सिलिसले में विदेश रवाना हुए है

Advertisment

11 दिसंबर को तरह-तरह के कयासों पर तब विराम लग गया था जब अनुष्का और विराट ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट कर अपनी शादी की घोषणा की

विरूष्का की शादी ने अपने नाम एक रिकॉर्ड किया है अनुष्का और विराट का यह ट्वीट 'गोल्डन ट्वीट ऑफ़ द ईयर' बन गया है

ट्विटर ने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि अनुष्का का ट्वीट जिसके साथ उनकी शादी की एक तस्वीर थी, इस साल सबसे ज्यादा रीट्वीट किए जाने वाले ट्वीट्स में से एक है।

और पढ़ें: 52 साल का हुआ बॉलीवुड का 'टाइगर', जानें किस फिल्म से ​चमका सलमान खान का सितारा

विराट-अनुष्का की तस्वीर इंटरनेट पर छा गई थी और इसे कई बार री-ट्वीट किया गया। इसके अलावा ऐक्टर शाहरुख खान और सलमान खान ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित पुरुषों में से एक हैं।

इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान, अक्षय कुमार और वरुण धवन का भी नाम शामिल है। वहीं 'पद्मावती' पर उठे विवाद के कारण दीपिका पादुकोण इस साल ट्विटर पर सबसे चर्चित ऐक्ट्रेस रहीं।

और पढ़ें: #VirushkaReception: विरुष्का' की ग्रैंड एंट्री, धोनी-माधुरी जैसे सितारों से सजा रिसेप्शन

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Anushka sharma golden tweet of the year
Advertisment