दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन होने के बाद अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई पहुंच चुके है। इस खूबसूरत जोड़ी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अनुष्का ने व्हाइट फ्लोरल गाउन और विराट ने ब्लैक टीशर्ट और ट्राउजर पहन रखा था।
बता दें कि दिल्ली के बाद अब मुंबई में उनका अगला रिसेप्शन होना है। जिसमें फिल्मी और खेल जगत की हस्तियां शरीक होंगी।
इसमें सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी आदि क्रिकेटर और अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान जैसे फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
दिल्ली में रिसेप्शन के दौरान विराट-अनुष्का ब्लैक-रेड के कॉम्बिनेशन में दिखे थे। विराट ने जहां ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी थी, वहीं अनुष्का शर्मा रेड-गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी में दिखीं। अनुष्का ने मांग में सिंदूर गले में डायमंड चोकर और बड़े से झुमके भी पहन रखे थे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नवविवाहित जोड़ी को शुभकांमनाए देने पहुंचे। इस दौरान पीएम ग्रे कलर का सफारी सूट में नजर आए थे।
और पढ़ें: Watch: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने रिसेप्शन में किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Source : News Nation Bureau