विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से केप टाउन में मिले अक्षय कुमार

अनुष्का और अक्षय कुमार साल 2011 में 'पटियाला हाउस' फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं।

अनुष्का और अक्षय कुमार साल 2011 में 'पटियाला हाउस' फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से केप टाउन में मिले अक्षय कुमार

अनुष्का, विराट और अक्षय (इंस्टाग्राम)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों साउथ अफ्रीका में हैं। इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार के साथ वक्त बिताया और लंच किया। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Advertisment

दरअसल अक्षय कुमार भी इन दिनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए साउथ अफ्रीका में ही हैं। उनके साथ पूरी फैमिली भी मौजूद है।

अनुष्का और अक्षय कुमार साल 2011 में 'पटियाला हाउस' फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: 'टिकट टू फिनाले' के लिए घरवालों के बीच हुई जंग

#Virushka at SA Capetown Yesterday wid Dhawan's Family ❤ *His Arms* 😭💕

A post shared by VirushkaSlays♥ (@virushkalove_18) on Jan 1, 2018 at 5:47am PST

Goodnight Virushkians!❤😍 #wearevirushkians #virushka

A post shared by XII•XI•MMXVII 💍🌍 (@virushkafamily_) on Jan 2, 2018 at 11:34am PST

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साउथ अफ्रीका में शुरू होने जा रहे टी-20 मैच के लिए केप टाउन में हैं। हालांकि, अनुष्का सीरीज शुरू होने से पहले भारत लौट आएंगी। यहां आकर वह आनंद एल राय की फिल्म शुरू करेंगी।

वहीं अक्षय कुमार भी 'गोल्ड' फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुके हैं। इससे टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय डेब्यू कर रही हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद वह फिर से नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में भी लग सकते हैं फैशनेबल, स्मार्ट लुक के साथ देंगे गर्माहट

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar Virat Kohli Anushka sharma
Advertisment